187 किलोमीटर लंबे इस रेल मार्ग पर बनेंगे 223 पुल
रेलवे के इस प्रोजेक्ट में 187 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग पर छोटे-बड़े 223 पुलों का निर्माण किया जाएगा। ये पुल नदी और नालों पर बनाए जाएंगे। इनमें से 42 बड़े पुल और 181 छोटे पुल-पुलिया बनाए जाएंगे। इसके अलावा 114 रेल क्रॉसिंग के नीचे और ऊपर पुल बनेंगे। इनमें से सात आरओबी बनेंगे। वर्तमान में रेलवे ने इस ट्रैक पर पड़ने वाले माइनर पुलों की मरम्मत का काम स्वयं ही शुरू कराया है, ताकि समय बर्बाद न हो और जमीन मिलने पर रेलवे लाइन का काम तेजी से चल सके।
गेज...
more... परिवर्तन के कार्य का यह हुआ है पहला ठेका
बिरला नगर से यह लाइन रायरू रेलवे स्टेशन से चार किलोमीटर आगे जाने के बाद बामौर गांव स्टेशन की तरफ मुड़ जाएगी। रायरू तक रेलवे के पास स्वयं की जमीन उपलब्ध है। ऐसे में बानमोर गांव स्टेशन से सुमावली तक उपलब्ध 45 हेक्टेयर जमीन पर रेलवे ने 112 करोड़ की लागत से 27 किमी लंबे ट्रैक के अर्थवर्क का टेंडर अप्रैल 2018 में किया था। इसमें झांसी की घनाराम इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड को वर्क ऑर्डर जारी किया गया था और कंपनी ने नवंबर 2018 में बामौर गांव स्टेशन के पास कैंप ऑफिस तैयार कर काम शुरू भी कर दिया है।
इन गांवों में भू-अधिग्रहण की अधिसूचना जारी
सबलगढ़ के गांव किसान जमीन
पासौनकलां 14 1.740
पूछरी 04 0.366
मानपुर 08 2.020
काजौना 17 0.910
पासौनखुर्द 11 1.023
देवपुर 39 8.120
बाबड़ीपुरा 11 1.504
रामपहाड़ी 02 0.154
बानमोर: पहाड़ी 57 4.012
सुमावली: थरा 56 1.238
सुमावली 88 10.173
बूढ़हेरा 58 10.841
गणेशपुरा 39 7.543
(नाेट: जमीन हेक्टेयर में)
प्राेजेक्ट शुरू हाे, इसलिए जमीन को अलॉट कर रहे