पलपल संवाददाता, जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे में जब भी अफसरों को मौका मिलता है, वे स्टाफ की सुख-सुविधाओं में डाका डालकर, कर्मचारियों की सुविधाओं में कटौती कर डालते है. ऐसा ही मामला पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के इंजीनियरिंग विभाग सामने आया है, जहां पर इंजी. विभाग के कर्मचारियों के लिए कार्पोरेट स्टाइल में हॉल में 72 चेम्बर का निर्माण करना था, किंतु कुछ आला अफसरों की नजर इस काम के लिए आवंटित 75 लाख की राशि पर पड़ गई, उन्होंने 72 की जगह केवल 18 नये चेम्बर बनवाये, बाकी पुराने व कम गुणवत्तापूर्ण सामग्री से निर्माण करवाना शुरू किया.
बाकी राशि से दो आला इंजीनियर्स के चेम्बर व उसमें तमाम सुख-सुविधाओ को खर्च करना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि...
more... पिछले कुछ दिनों से पमरे मुख्यालय के द्वितीय मंजिल पर स्थित इंजीनियरिंग विभाग में स्टाफ के बैठने के लिए कार्पोरेट स्टाइल के चेम्बर व सुख-सुविधाएं मुहैया कराने का काम शुरू कराया गया है. इस काम के लिए 75 लाख रुपए का बजट आवंटित हुआ है. इस राशि में से 72 चेम्बर बनना था, किंतु 18 आधुनिक स्टाइल में बनवाने के बात इसे रोकते हुए शेष चेम्बर पुराने स्टाइल से प्लाइबोर्ड से बनवाया जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक इस 75 लाख की राशि में से बड़ी राशि को पमरे के प्रमुख मुख्य अभियंता (पीसीई) व चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर (सीपीडी) के चेम्बर में आधुनिक सुख-सुविधाएं मुहैया कराने में खर्च की जा रही हैं. जिसे देखकर श्रमिक संगठनों व इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों में रोष है, उन्हें लगता है कि कर्मचारियों की सुविधाओं पर अफसरों द्वारा डाका डाला जा रहा है.