मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने शुक्रवार को उन्नाव-ऊचांहार रेलखंड पर विद्युतीकरण के कार्य का निरीक्षण किया। हाल ही में 110 किलोमीटर के इस रेलखंड का विद्युतीकरण पूरा किया गया है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि रेल के आधुनिकीकरण, सुगम परिचालन व बेहतर यात्री सुविधाओं को लेकर कार्य किए जा रहे हैं।इसी क्रम में उन्नाव ऊंचाहार रेलखंड के विद्युतीकरण का मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त एसके पाठक ने गहन निरीक्षण किया। विद्युतीकरण यात्री सुविधाओं की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनों का संचालन होने से यात्रियों का समय बचेगा।