गोरखपुर, जेएनएन। सितंबर तक गोरखपुर से जाने वाली स्पेशल ट्रेनें फुल चल रही थीं। अब त्योहार शुरू होते ही गोरखपुर आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही। दिल्ली, मुंबई, पुणे और बेंगलुरु से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में छठ पर्व तक कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। वेटिंग टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। अब तो यात्री ट्रेन छूटने के 24 घंटे पहले तत्काल टिकट का इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि, तत्काल टिकटों पर भी दलालों ने कब्जा जमा लिया है। दशहरा के बाद दीपावली और छठ में घर आने वाले लोग परेशान हैं।
गोरखपुर...
more... आने वाली दो ट्रेनों की स्थिति
01015 कुशीनगर एक्सप्रेस - एक नवंबर को स्लीपर में 56, थर्ड एसी में 12 और टूएस में 4, दस नवंबर को स्लीपर में 172, थर्ड एसी में 42 और टूएस में 10 तथा 20 नवंबर को स्लीपर में 199, थर्ड एसी में 48 वेङ्क्षटग और टूएस में नो रूम। 02556 गोरखधाम एक्सप्रेस - एक नवंबर को स्लीपर में 40, थर्ड एसी में 8 और टूएस में 23, दस नवंबर को स्लीपर में 86, थर्ड एसी में 24 और टूएस में 46 तथा 20 नवंबर को स्लीपर में 108, थर्ड एसी में 27 वेटिंग और टूएस में 28 वेटिंग।