जासं, बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने बुधवार को गोरखपुर स्थित जोन मुख्यालय में पदभार संभाला। वह रेलवे बोर्ड नई दिल्ली में अपर सदस्य/संकर्षण के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने रुड़की से इलेक्ट्रानिक इंजीनियरिग में बीटेक किया है। 1983 बैच के भारतीय रेल विद्युत इंजीनियरिग सेवा (आइआरएसईई) से रेल सेवा में आए। पहली नियुक्ति उत्तर रेलवे में सहायक विद्युत इंजीनियर के पद पर हुई। इसके बाद उत्तर रेलवे, मध्य रेलवे, पश्चिमी रेलवे में विद्युत इंजीनियरिग विभाग के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहे।