संवाद सूत्र, फाजिल्का : कोरोना महामारी के चलते पिछले कई महीनों से सुने पड़े रेलवे ट्रैक पर आखिरकार यात्री गाड़ी चलनी शुरू हो गई है। भले ही अभी दिल्ली के लिए फाजिल्का से एक ही गाड़ी रवाना होनी शुरू हुई है, लेकिन इस गाड़ी के चलने के साथ लोगों को काफी लाभ पहुंचा है। क्योंकि यह गाड़ी जहां आम लोगों को विभिन्न जगहों से जोड़ रही है। वहीं व्यापारी जो भारी भरकम किराया भरकर दिल्ली नहीं जा पा रहे थे, अब वह आसानी से दिल्ली जा सकेंगे।
पहले दिन एक दिसंबर की रात दिल्ली फाजिल्का इंटरसिटी लगभग 75 यात्रियों को लेकर फाजिल्का से से रवाना हुई। यह गाड़ी लगभग आठ महीने बाद शुरू हुई है, जोकि दो दिसंबर की सुबह दो...
more... बजकर पांच मिनट पर चलकर दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली पहुंची। वहीं ट्रेन दोपहर 1 बजकर पांच मिनट पर ही दिल्ली से फाजिल्का को रात लगभग 12 बजे वापस जाएगी। उधर रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग व सेहत विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते जारी किए गए नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है। इस ट्रेन में वही लोग सफर कर सकेंगे, जिनका टिकट रजिस्ट्रेशन होगा। बिना रजिस्ट्रेशन टिकट के कोई भी यात्री सफर नहीं कर सकेगा। इसके अलावा यात्री के मुंह पर मास्क होना जरूरी है। स्टेशन में प्रवेश करते समय यात्रियों को सैनिटाइज भी किया गया। आठ माह बाद फाजिल्का से यात्री ट्रेन शुरू होने पर लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं रिक्शा व आटो चालकों ने अन्य ट्रेनों को भी चलाने की मांग की है, ताकि उनका रोजगार चल सके।