धनबाद से कुसुंडा की ओर जा रही 58 वैगन वाली मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन के कुसुंडा- बांसजोड़ा के बीच मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से अप और डाउन दोनों रेल लाइन प्रभावित हो गए। इस वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे ने डीसी लाइन होकर चलने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया। हटिया गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस, रांची भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस, रांची दुमका इंटरसिटी, जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को डीसी लाइन के बजाय गोमो से धनबाद होकर चलाया गया। अप और डाउन दोनों लाइन प्रभावित होने की वजह से देर रात लौटने वाली ट्रेनें भी धनबाद से गोमो होकर ही चलेंगी। रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मालगाड़ी बेपटरी होने की घटना रात के तकरीबन 7:30 बजे के आसपास की है। घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है। धनबाद और गोमो...
more... से दुर्घटना राहत यान घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। धनबाद से रेल अधिकारियों की टीम भी पहुंची है और राहत कार्य शुरू करा दिया है।अलसुबह तक परिचालन सामान्य होने की संभावना है। डीआरएम आशीष बंसल ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।