भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। पुराने शहर में आरिफ नगर से कृषि उपज मंडी मुख्य मार्ग के पास निशातपुरा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। आज से इस सड़क पर खोदाई का काम शुरू किया जाएगा। इस क्षेत्र के रहवासी लंबे समय से ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। ओवर ब्रिज बनने के बाद ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को बार-बार लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
बहरहाल, ओवर ब्रिज का काम शुरू होने की वजह से आम लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु डीआइजी बंगला चौराहा से करोंद चौराहे की ओर मुख्य मार्ग का ट्रैफिक डायवर्सन किया गया है।
करोंद...
more... की ओर जाने वाले वाहन जेपी नगर तिराहा से जा सकेंगे
- करोंद चौराहा से डीआइजी बंगला चौराहे की ओर भारी एवं मध्यम वाहनों का
आना-जाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। करोंद चौराहा से डीआइजी बंगला चौराहा आने वाले वाहन करोंद से बेस्ट प्राइज, मंडीगेट, जेपी नगर तिराहा, डीआइजी बंगला चौराहा एवं डीआइजी बंगला चौराहा से करोंद की ओर जाने वाले वाहन जेपी नगर तिराहा से करोंद की ओर आ जा सकेंगे।
- करोंद चौराहा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौराहा की ओर से आने वाले समस्त छोटे वाहन कृषि उपज मंडी के पिछले गेट से प्रवेश कर कृषि उपज मंडी, जेपी पुल, जेपी नगर तिराहा से होकर डीआइजी बंगला चौराहा या आगे की ओर से जा जा सकेंगे। कृषि उपज मंडी के पिछले गेट के आगे निशातपुरा रेलवे फाटक, आरिफ नगर की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
- डीआइजी बंगला चौराहा, फिरदौस नगर की ओर से करोंद की ओर जाने वाले छोटे वाहन निशातपुरा रेलवे फाटक से दाहिनी ओर सब्जी मंडी गेट से सब्जी मंडी, बेस्ट प्राइज तिराहा होते हुए करोंद की ओर जा सकेंगे।