एक दिसंबर से रानीखेत ट्रेन के बंद होने को लेकर चिंतित यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। रेलवे ने पिछले माह 26 अक्टूबर को जारी रानीखेत ट्रेन को रद्द करने के आदेश रद्द कर दिया गया है। यानी 1 दिसंबर से रानीखेत ट्रेन अब बंद नहीं होगी। ट्रेन का संचालन बहाल करने से रोजाना सैकड़ों यात्रियों को राहत मिलेगी, जो सुबह-शाम दिल्ली की ओर से आते-जाते हैं।
रेलवे ने पिछले माह 20 ट्रेनों को 1 दिसंबर से 3 फरवरी 2022 तक रद्द करने के आदेश जारी किए और कारण कोहरा बताया था। मौसम विभाग की भविष्यवाणी से आगे बढ़कर कोहरे की आड़ में ट्रेन बंद करने का विरोध हुआ तो फिर सप्ताहभर में ही 6 ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया गया।...
more... यात्रियों की परेशानी के मद्देनजर दैनिक भास्कर ने खबर प्रकाशित की। रानीखेत ट्रेन 7 साल में कोहरे से कभी लेट नहीं हुई, फिर भी 1 दिसंबर से 3 माह तक बंद रहेगी। तर्क था कोहरा पड़ेगा। दैनिक भास्कर ने यात्रियों की परेशानी के मद्देनजर इस खबर को प्रमुखता से छापा और यात्रियों की परेशानी से सांसद जसकौर मीणा को भी रूबरू कराया। इसमें बताया कि जनरल टिकट और एमएसटी लागू नहीं होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रानीखेत ट्रेन बंद होने की स्थिति में सुबह-शाम दिल्ली आने-जाने के लिए सिर्फ जम्मूतवी पूजा ट्रेन ही मिलेगी, जिसमें रिजर्वेशन टिकट मिलना मुश्किल होगा।
इस पर सांसद जसकौर मीणा ने रेलवे बोर्ड में अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया था। अब ट्रेन संचालन नियमित यानी बहाल करने के आदेश आने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।जनरल टिकट व एमएसटी की सुविधा की मांगजनरल टिकट और एमएसटी की सुविधा पुन: बहाल नहीं करने से यात्रियों में आक्रोश है। इनका कहना है कि क्या किसानों की भांति ही सड़क पर उतरने पर सरकार और रेलवे के अधिकारी उनकी मांग पूरी करेंगे। जयपुर मथुरा जयपुर पैसेंजर ट्रेन नहीं चलाने से भी यात्रियों में आक्रोश है। रिटायर्ड एडीपी सोमेश्वर प्रसाद गर्ग ने बताया कि 26 अक्टूबर को सांसद जसकौर मीणा और डीआरएम नरेंद्र के साथ हुई बैठक में तय हुआ था कि मथुरा शटल को महीने भर में फिर से चालू कर दिया जाएगा, लेकिन अब तक कोई सुगबुगाहट नहीं है।
नई दिल्ली में 18 घंटे खड़ी रहती है पुरी एक्सप्रेस, जयपुर तक विस्तार हो तो बांदीकुई-दौसा के लोगोंं को जगन्नाथपुरी के लिए मिले सीधी ट्रेन
कासं | बांदीकुईनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 घंटे खड़ी रहने वाली नई दिल्ली- पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का रेलवे जयपुर तक विस्तार करे तो इससे बांदीकुई, दौसा व अलवर के यात्रियों को देश के प्रसिद्व धार्मिक स्थल जगन्नाथपुरी के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकती है।ट्रेन संख्या 12801-02 नई दिल्ली -पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस रोजाना संचालित है। यह ट्रेन सुबह 4 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंच जाती है। वापसी में रात 10:40 बजे पुरी के लिए रवाना होती है। ऐसे में यह ट्रेन 18 घंटे से अधिक नई दिल्ली में खड़ी रहती है। इस ट्रेन का रेवाड़ी, अलवर व बांदीकुई होते हुए जयपुर तक विस्तार कर दिया जाए तो क्षेत्र के लोगों को जगन्नाथपुरी के लिए सीधी ट्रेन मिल सकेगी। इसके अलावा क्षेत्र का झारखंड, ओडिशा से संपर्क स्थापित हो जाएगा। वर्तमान में क्षेत्र के लोगों को जगन्नाथपुरी जाने के लिए पहले नई दिल्ली जाना पड़ता है। इस ट्रेन का विस्तार करने से रेलवे का राजस्व बढ़ेगा, साथ ही यात्रियों को सुविधा मिलेगी।