बलिया। वरिष्ठ संवाददाता
राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के प्रयास रंग लाए तो जिले को रेल सेवाओं के क्षेत्र में कई सहुलियतें मिल सकती हैं। सांसद ने नयी दिल्ली में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर कामायनी व सुहेलदेव एक्सप्रेस को बलिया से चलाने समेत कई अन्य रेल सुविधाओं की मांग की है।
नीरज शेखर ने रेलमंत्री को सौंपे पत्र में सात मांगें रखी हैं। उन्होंने वाराणसी से बांद्रा तक जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस तथा गाजीपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस को बलिया से चलाने की मांग की है। इसके साथ...
more... ही हमसफर एक्सप्रेस का ठहराव बलिया रेलवे स्टेशन पर सप्ताह में तीन दिन करने, हरिहर नाथ एक्सप्रेस में एसी कोच की संख्या बढ़ाने की भी मांग रखी है।
इसके अलावा नीरज शेखर ने बलिया रेलवे स्टेशन के बाहरी हिस्से के सौंदर्यीकरण के लिए मकराना पत्थर लगाने की मांग की। ताकि स्टेशन के साथ-साथ शहर की भव्यता को चार चांद लग सके। उन्होंने अपने पत्र में रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर यानी मिड्ढी के तरफ भी सौंदर्यीकरण पर जोर दिया है। बताया है कि शहर के बीचोंबीच स्थित रेलवे स्टेशन पर शहर के दोनों छोर को जोड़ने वाले फुट ओवरब्रिज को एक साल से मरम्मत के लिए तोड़ दिया गया है। उसे तत्काल बनाने की मांग भी सांसद ने रेल मंत्री से की है। कामायनी व सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग जनपदवासी लगातार करते आ रहे हैं।