IRCTC Tourism: आप सिर्फ दो दिन में दिल्ली से अमृतसर की सैर कर सकते हैं और आपको सिर्फ 5780 रुपये खर्च करने होंगे. आइए आपको इंडियन रेलवे के इस पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं-
अमृतसर पैकेज (फाइल फोटो)
IRCTC...
more... Tour Package: अगर आप भी इस बार वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको एक रात और दो दिन घूमने का मौका मिलेगा. जी हां... आप सिर्फ दो दिन में दिल्ली से अमृतसर (New Delhi - Amritsar Tour) की सैर कर सकते हैं और आपको सिर्फ 5780 रुपये खर्च करने होंगे. आइए आपको इंडियन रेलवे के इस पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं-
कितना आएगा खर्च?अगर आप ये पैकेज लेते हैं तो सिंगल ऑक्युपेसी में प्रति व्यक्ति 8420 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी में प्रति व्यक्ति 6240 रुपये खर्च होंगे. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी में 5780 रुपये खर्च होंगे. 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड के लिए 4670 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विदआउट वेड के लिए 3820 रुपये खर्च करने होंगे.
यहां कर सकते हैं संपर्कइसके पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC Tourist Facilitation Center, Platform No. 16, New Delhi Railway Station, फोन नंबर - 9717641764, 9717648888, 8287930747 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा मेल आईडी pankaj.tiwari@irctc.com & tourismnz@irctc.com पर भी पूछताछ कर सकते हैं.
ऑफिशियल लिंक पर कर सकते हैं विजिटइस पैकेज के बारे में आप
click here ऑफिशियल लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं.