Bihar Train News रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रों द्वारा सोमवार की शाम राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अप व डाउन रेल लाइन को जामकर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित कर दिया गया।
जागरण संवाददाता, पटना: रेलवे की एनटीपीसी (नन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी) परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सोमवार को हजारों की संख्या में परीक्षार्थी राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गए। दोपहर बाद 2.30 बजे से ही अप व डाउन ट्रैक को जाम कर दिया। शाम तक अफरातफरी की स्थिति रही। प्रदर्शन के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट किया गया तो राजधानी और संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद करना पड़ा। रात में उग्र छात्रों ने राजेंद्र नगर कोचिंग काम्प्लेक्स में खड़ी कुर्ला...
more... एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगा दी। हालांकि इस दौरान ट्रेन में कोई यात्री नहीं बैठा था। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई है। आरा में भी छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया।
शुरू में 300-400 छात्र ही राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंचे थे। दो घंटे बाद इनकी संख्या हजारों में हो गई। इसके बाद छात्रों ने अप व डाउन दोनों ही ट्रैक जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। रेल पुलिस अधीक्षक व आरपीएफ कमांडेंट मौके पर पहुंचे और समझाया पर छात्रों ने किसी की नहीं सुनी। हंगामा कर रहे छात्रों को मनाने जब मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। छात्र महाप्रबंधक व मुख्यमंत्री को मौके पर बुलाने के लिए देर शाम तक अड़े रहे। इस दौरान दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को जहां-तहां रोककर रखना पड़ा। राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों फंसी रहीं। बाद में कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर भेजा गया। देर शाम तक छात्र रेलवे ट्रैक पर ही डटे रहे।
कई ट्रेनें डायवर्ट : छात्रों के हंगामे के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा। विक्रमशिला एक्सप्रेस को किउल से गया होते हुए आनंद विहार टर्मिनल भेजा गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को पाटलिपुत्र से वाया शाहपुर पटोरी, बरौनी भेजा गया है। पटना राजधानी एक्सप्रेस व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को रद कर दिया गया है।
छात्रों को किया जा रहा गुमराह
रेलवे की ओर से बताया गया कि छात्रों को गुमराह किया जा रहा है। कुल 13 श्रेणी के लिए विज्ञापन निकाला गया था। इसे पांच समूहों में बांटा गया है। लेवल दो से छह तक रखा गया है। हर श्रेणी में चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति की प्रक्रिया अपनाई गई है। रेलवे की ओर से पूरी तरह पारदर्शिता बरकरार रखी गई है।
अलग रूट से भेजीं कुछ ट्रेनें
पटना जंक्शन व पटना सिटी समेत तमाम स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी रहीं। भागलपुर से नई दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण वाया किउल-गया-डीडीयू आनंदविहार भेजा गया। दो घंटे तक पटना जंक्शन पर खड़ी 13402 भागलपुर इंटरसिटी एवं 18626 कोशी एक्सप्रेस को वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी होकर चलाया गया। इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस को फतुहा स्टेशन पर ही रोककर रखना पड़ा। हावड़ा से दिल्ली जा रही 12303 पूर्वा एक्सप्रेस को फतुहा में ही रोककर रखना पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर मालगाड़ी रोककर ट्रैक को पूरी तरह बाधित कर दिया था। नई दिल्ली से इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस को पटना जंक्शन पर ही रोककर रखना पड़ा। बाद में इसी ट्रेन को हटिया के लिए पटना जंक्शन से ही रवाना किया गया।
छात्रों के हंगामे की भेंट चढ़ीं ट्रेनें
पटना से इस्लामपुर के बीच इसे रद कर दिया गया। आरा में भी छात्रों द्वारा जाम लगाए जाने के कारण कुंभ एक्सप्रेस को आरा के पहले ही रोक कर रखा गया। कोटा एक्सप्रेस, विभुति एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को आरा के पहले ही रोककर रखा गया। पटना मोकामा के बीच चलने वाली चार जोड़ी सवारी गाड़ियों को भी जहां-तहां रोककर रखना पड़ा। 02273 दुरंतो एक्स को फतुहा में, 03331 धनबाद इंटरसिटी को खुसरुपुर में, 03261 को फतुहा में, इस्लामपुर से नई दिल्ली जाने वाली मगध एक्सप्रेस को फतुहा में, 13233 राजगीर दानापुर इंटरसिटी को वेणा में, 18183 टाटा पटना को बख्तियारपुर में, 13204 जयनगर गरीब रथ पटना जंक्शन पर फंसी रही। इसके साथ ही 03214 मोकामा सवारी गाड़ी को रद करने की घोषणा की गई। ट्रेनों के परिचालन अस्त-व्यस्त रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Edited By: Akshay Pandey