भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)।
रीवा से आने वाली रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 1.15 घंटे पहले हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी। भोपाल से रीवा जाने वाली रेवांचल के हबीबगंज स्टेशन से चलने के समय में कोई बदलाव नहीं किया है। हबीबगंज से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस के समय में बीच के स्टेशनों पर दो से पांच मिनट का बदलाव किया है। भोपाल रेल मंडल ने दोनों ट्रेनों के समय में किए गए बदलाव की पुष्टि कर दी है।
भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक एक दिसंबर से...
more... हबीबगंज से रीवा जाने वाली रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस (02185) पूर्व की तरह हबीबगंज से 10 बजे चलेगी। यह ट्रेन भोपाल में रात 10.12 बजे की जगह रात 10.13 बजे, बीना में रात 12.18 बजे की जगह रात 12.35 बजे पहुंचेगी। जबकि रीवा स्टेशन पर पूर्व की तरह सुबह 8 बजे पहुंचेगी। रेवा से हबीबगंज आने वाली रेवांचल स्पेशल एक्सप्रेस (02186) रीवा से रात 8.05 बजे ही चलेगी। यह ट्रेन बीना में तड़के 3.20 बजे की जगह 2.50 बजे, भोपाल में तड़के 5.35 बजे की जगह 4.58 बजे और हबीबगंज में सुबह 6.50 बजे से पहले तड़के सुब5.35 बजे पहुंचेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हबीबगंज से जबलपुर जाने वाली जनशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस (02061) एक दिसंबर से हबीबगंज रेलवे स्टेशन से पूर्व की तरह शाम 5.40 बजे चलेगी, जो शाम 7.10 बजे इटारसी और रात 10.55 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
जबलपुर से हबीबगंज जाने वाली जनतशताब्दी स्पेशल एक्सप्रेस (02062) जबलपुर से तड़के 5.30 बजे चलेगी। यह इटारसी स्टेशन पर सुबह 9.5 बजे की जगह सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी। जबकि हबीबगंज स्टेशन पर पूर्व की तरह सुबह 11 बजे आएगी।