बिलासपुर। Bilaspur Railway News: जोनल स्टेशन के गेट क्रमांक चार पर आटो चालकों की भीड के कारण हो रही अव्यवस्था ठीक करने आरपीएफ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले आटो को पार्किंग से हटाया गया। अब चालकों को यात्रियों से दूरी बनाने के लिए बाहर रोक दिया जा रहा है। गेट के नजदीक जाने से रोका जा रहा है।