रेल प्रशासन ने शरद ऋतु में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए सिकंदराबाद-रक्सौल व बरौनी-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 07091 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस 3 से 31 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को रात 9 बजकर 40 मिनट में खुलकर काजीपेट, रामगुंडम, बल्हारशाह, सेवाग्राम, नागपुर, बेतुल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा होते हुए गुरुवार को दिन के 12 बजकर 30 मिनट में बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। यहां से समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया होते हुए शाम 6 बजकर 15 मिनट में रक्सौल पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद 6 से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दिन के 12 बजकर 45 मिनट में खुलकर शाम 5 बजकर 55 मिनट में बरौनी जंक्शन पहुंच उसी रास्ते होते हुए रविवार के सुबह 6 बजकर 55 मिनट में सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य दर्जे के दो, स्लीपर...
more... क्लास के 10,थ्री एसी के 4, टू एसी के एक,ब्रेक भान के दो कोच सहित 19 कोच लगेंगे। वहीं, ट्रेन संख्या 07009 सिकंदराबाद-बरौनी 1 से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को रात 10 बजकर 15 मिनट में खुलकर काजीपेट, रामगुंडम, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेरा, चंद्रपुरा, गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, गया, नवादा, किउल, जमालपुर, मोंधिर, साहेबपुरकमाल, बेगूसराय होते हुए मंगलवार को दिन के 11 बजकर 40 मिनट में बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 07010 बरौनी-सिकंदराबाद 4 से 25 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 7 बजकर 10 मिनट में खुलकर उसी मार्ग होते हुए गुरुवार की रात 10 बजकर 40 मिनट में सिकंदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य दर्जे के 6, स्लीपर क्लास के 10, थ्री एसी के 4, टू एसी के एक, ब्रेक भान के दो कोच सहित 23 कोच लगेंगे।