रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
देश भर में कृषि उत्पादों की तेजी से परिवहन सुनिश्चित करने तथा किसानों की मदद के उद्देश्य से किसान रेल चलाई जा रही है। इससे उपज नष्ट होने से बचेगी। मजबूत सड़क परिवहन के साधन न होने एवं उपज खराब होने के कारण होने वाली क्षति से किसानों को राहत मिलेगी ।
रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कृषि और बागवानी उत्पादों को ले जाने के लिए छिंदवाडा एवं हावड़ा के मध्य एक फेरे के लिए 28 अक्टूबर को...
more... किसान रेल चलाई गई थी। उसे मिले अच्छे प्रतिसाद को देखते हुए पुनः दो दिसंबर को छिंदवाड़ा से हावड़ा के लिए और तीन दिसंबर को हावड़ा से छिंदवाड़ा के लिए 00883/00884 किसान रेल चलाई जाएगी। इससे किसान छिंदवाड़ा से खड़गपुर, हावड़ा तक फल, सब्जियां, जल्द खराब होने वाली खाद्य सामग्री की ढुलाई सुरक्षित तरीके से कम दामों पर कर सकेंगे। इससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को फायदा होगा।
18 कोच के साथ दौड़ेगी, यह है समय सारिणी
किसान रेल में चार पार्सल वाहन, 12 सामान्य, दो एसएलआर सहित 18 कोच होंगे। यह गाड़ी दो दिसंबर को छिंदवाड़ा से पांच बजे प्रस्थान करेगी, जो सुबह 6.25 बजे सौसर पहुंचे और 6.55 बजे वहां से रवाना होगी। यह सावनेर 7.25 बजे पहुंचकर 7.55 बजे रवाना होगी। इतवारी 9 बजे पहुंचेगी और वहां से 13 बजे बजे रवाना होगी। गोंदिया 14.55 बजे पहुंचकर 15.15 बजे रवाना। राजनांदगांव 16.35 बजे पहुंचकर 16.45 बजे रवाना, दुर्ग 17.25 बजे पहुंचकर 17.45 बजे रवाना होगी। रायपुर 18.25 बजे पहुंचकर 18.45 बजे रवाना होगी। बिलासपुर 20.40 बजे पहुंचकर 21.00 बजे रवाना होगी। चांपा 22.05 बजे पहुंचकर 22.15 बजे रवाना। रायगढ़ 23.10 बजे पहुंचकर 23.30 बजे रवाना होगी। झारसुगुड़ा 1.00 बजे पहुंचकर 1.20 बजे रवाना होगी। राउरकेला 2.40 बजे पहुंचकर 3.10 बजे रवाना होगी। चक्रधरपुर 4.30 बजे पहुंचकर 4.40 बजे रवाना होगी॥ टाटानगर से 5.40 बजे पहुंचकर 6.10 बजे रवाना होगी। खड़गपुर सुबह 8.40 बजे पहुंचकर 9.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12 बजे हावड़ा पहुंचेगी ।
तीन दिसंबर को हावड़ा से 15.00 बजे रवाना होकर खड़गपुर 17.30 बजे पहुंचकर 18.00 बजे रवाना होगी। टाटानगर 20.30 बजे पहुंचकर 21.00 बजे रवाना होगी। चक्रधरपुर 22.00 बजे पहुंचकर 22.10 बजे रवाना, राउरकेला 23.25 बजे पहुंचकर 23.55 बजे रवाना, झारसुगुड़ा 1.30 बजे पहुंचकर 1.50 बजे रवाना होगी। रायगढ़ 3.20 बजे पहुंचकर 3.40 बजे रवाना, चांपा 4.40 बजे पहुंचकर 04.50 बजे रवाना, बिलासपुर 5.50 बजे पहुंचकर 6.10 बजे रवाना, रायपुर 8.00 बजे पहुंचकर 8.20 बजे रवाना, दुर्ग 9.00 बजे पहुंचकर 9.20 बजे रवाना होगी। राजनांदगांव 9.55 बजे पहुंचकर 10.05 बजे रवाना, गोंदिया 11.20 बजे पहुंचकर 11.30 बजे रवाना, इतवारी 13.30 बजे पहुंचकर 14.30 बजे रवाना होगी। सावनेर 15.45 बजे पहुंचकर 16.00 बजे रवाना, सौसर 16.30 बजे पहुंचकर 16.45 बजे रवाना होकर दिनांक चार दिसंबर को छिंदवाडा 18.30 बजे पहुंचेगी। इन सभी स्टेशनों पर किसान- व्यापारी वर्ग अपना पार्सल चढ़ा-उतार सकते हैं।