भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस की समय सारिणी गुरुवार से बदल जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से अब 6:45 पर रवाना होगी, जबकि पहले 9 बज कर 25 मिनट पर भागलपुर से रवाना होती थी। यह जानकारी मालदा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार ने दी है। सुल्तानगंज और जमालपुर में पहुंचने और रवानगी के समय में भी बदलाव किया गया है। भागलपुर से यह ट्रेन 6.45 बजे खुलेगी और 7.07 बजे सुबह सुल्तानगंज पहुंचेगी। 7.27 में यह ट्रेन बरियारपुर और 7.50 में जमालपुर पहुंचेगी। सुबह 9.10 बजे यह ट्रेन किऊल पहुंचेगी और 9.15 बजे वहां से रवाना होगी। दिन के 11.45 बजे ट्रेन पटना पहुंच जाएगी और 10 मिनट बाद वहां से रवाना होगी। शाम चार बजे दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी और 4.10 में वहां से रवाना होगी।
ECR ER mil ke Slow down kiya hai train ko faltu me