मुरादाबाद। महाकुंभ के दृष्टिगत आसपास के यात्रियों के लिए ईएमयू ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इससे नजीबाबाद, कोटद्वार, सहारनपुर, रुड़की आदि आसपास के स्टेशनों के यात्रियों को लाभ होगा। हालांकि यह सिर्फ अभी प्रस्ताव है इसके लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों सरकारों की अनुमति जरूरी है। सरकार की सहमति मिलने के बाद ही ईएमयू चलाई जाएगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ईएमयू ट्रेनें चलाने की योजना तैयार की है। इसके द्वारा न सिर्फ लोकल बल्कि मुरादाबाद के यात्री भी कम किराये में कुंभ नगरी पहुंच सकेंगे। चूंकि अभी मेले के लिए ज्यादा यात्री रेल सफर नहीं कर रहे हैं। इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता कि यह ट्रेनें कब से चलेंगी लेकिन मार्च माह में यात्रियों की भीड़ बढ़ने की संभावना के दृष्टिगत रेलवे ने यह योजना तैयार की है। मुरादाबाद रेल प्रशासन द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव 24 ईएमयू ट्रेनों का जिक्र किया गया...
more... है। रेल प्रशासन का कहना है कि ईएमयू ट्रेनों को चलाने के लिए चलाने के लिए उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार की सहमति जरूरी है।