स्थानीय रेलवे फाटक के समीप रविवार दोपहर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से एक बाइक टकरा गई। इससे उसके परखचे उड़ गए। गनीमत ये रही कि बाइक सवार बाल-बाल बच गया। हादसे की वजह से ट्रेन करीब पांच मिनट प्रभावित हुई। मेंटेनेंस चेकअप के बाद उसे रवाना किया गया। बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रयागराज से दिल्ली जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रविवार दोपहर करीब 1:26 बजे भरवारी रेलवे फाटक के समीप पहुंची। भरवारी नगर पालिका के ही नया बाजार मोहल्ले का चितरंजन पुत्र सुंदरलाल फाटक पार कर पटरी किनारे बाइक लेकर खड़ा था। ट्रेन आते ही उसके हाथ से स्टार्ट बाइक का क्लच छूट गया। इससे बाइक आगे बढ़कर ट्रेन से टकरा गई। इसमें बाइक के परखचे उड़ गए। युवक बाइक पर उस वक्त सवार नहीं था। अन्यथा उसके साथ ही अनहोनी हो जाती। घटना के बाद सुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को रोककर उसका मेंटेनेंस...
more... चेकअप किया गया। करीब पांच मिनट बाद रवाना की गई। जीआरपी के भरवारी चौकी प्रभारी आरएफ ध्यानी ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बाकी कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है।