लिफ्ट प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर दो पर लगाई गई है। दोनाें लिफ्ट का उद्घाटन सोमवार को सांसद संजय सेठ करेंगे। गौरतलब है कि लिफ्ट लग जाने के बाद बुजुर्ग बच्चों और महिलाओं को हटिया रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में आसानी हो जाएगी।
रांची, जासं । हटिया रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट लगा दी है। ये लिफ्ट प्लेटफार्म नंबर एक और प्लेटफार्म नंबर दो पर लगाई गई है। दोनाें लिफ्ट का उद्घाटन सोमवार को सांसद संजय सेठ करेंगे। गौरतलब है कि लिफ्ट लग जाने के बाद बुजुर्ग, बच्चों और महिलाओं को हटिया रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में आसानी हो जाएगी। हटिया रेलवे...
more... स्टेशन पर पहले से ही एस्केलेटर भी लगा हुआ है।
दिल्ली जाने के लिए रांची रेलवे स्टेशन पहुंची किशोरी को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन को सौंपा
जागरण संवाददाता, रांची : दिल्ली काम करने के लिए घर से भाग कर रांची रेलवे स्टेशन पहुंची एक किशोरी को आरपीएफ ने पकड़ कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया है। गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र के नोगई गांव की रहने वाली ये किशोरी रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास खड़ी थी। आरपीएफकी नन्हे फरिश्ते टीम ने पूछताछ की तो पता चला कि किशोरी दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आई है। इसके बाद आरपीएफ की महिला अधिकारियों ने पूछताछ कर किशोरी का पता और उसके पिता का नाम पूछा। इसके बाद किशोरी को रांची रेलवे स्टेशन स्थित चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है। आरपीएफ ने जांच की लेकिन इस बात का पता नहीं चल सका कि कोई भी उसके साथ आया है।