टाटानगर रेलवे अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों को जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगेगी। सोमवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल व सिविल सर्जन कार्यालय के फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के बाद रेलवे अस्पताल के डॉक्टर, नर्स व अन्य श्रेणी के स्वास्थ्य व सफाईकर्मी को वैक्सीन लगाने की योजना है। फ्रंट लाइन के सभी कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। जिले के हर सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को क्रमवार वैक्सीन लगनी है।रेलवे में सूची तैयारकोरोना वैक्सीन को लेकर टाटानगर रेलवे अस्पताल से स्टेशन के फ्रंट लाइन में कार्यरत हर श्रेणी के कर्मचारियों की सूची तैयार है। वाणिज्य विभाग ने सूची चक्रधरपुर रेल मुख्यालय में भेजी है। जबकि रेलवे अस्पताल से स्वास्थ्यकर्मियों (डॉक्टर, नर्स व अन्य) की सूची को दक्षिण-पूर्व जोन में भेजा गया है। रेलवे में स्वास्थ्यकर्मियों के बाद...
more... टिकट निरीक्षक, लोको पायलट, गार्ड, आरपीएफ के जवान एवं ट्रेन ड्यूटी एसी मैकेनिक को कोरोना वैक्सीन लगाने की योजना है।