टाटानगर स्टेशन पार्सल से रिटायर सुपरवाइजर आरपी यादव के सेटलमेंट राशि से करीब 65 हजार रुपये अधिक कट गया है। मंगलवार को शिकायत की जांच करने चक्रधरपुर मंडल के डीसीएम सौगत मित्रा टाटानगर स्टेशन पहुंचे। उन्होंने पार्सल कार्यालय के रिकॉर्ड को खंगाला है। सूचना के अनुसार, सेवानिवृत सुपरवाइजर आरपी यादव के सेटलमेंट से रेलवे के विभागीय रिकार्ड से पुराना बकाया के बदले में राशि किस्त दर किस्त काटने का आदेश हुआ था। बाद में ज्यादा राशि काटे जाने की शिकायत हुई। इससे चक्रधरपुर मंडल वाणिज्य मुख्यालय से जांच का आदेश हुआ था। जांच के बाद डीसीएम ने स्टेशन पर सफाई व खानपान व्यवस्था पर ध्यान देने का आदेश देकर विभागीय सुपरवाइजर से एटीवीएम व मोबाइल टिकटिंग की जानकारी ली।