रायपुर के रेलवे डिविजन में टेक्नीनिशयन का काम करने वाले एक युवक के खाते से किसी ने रुपए निकाल लिए। युवक अपने घर पर ही था और इसके पास रकम निकाले जाने का मैसेज आया। बैंक जाकर पता किया था तो होश ही उड़ गए। इधर युवक के पास रकम निकलने का मैसेज आ रहा था, और युवक कुछ नहीं कर पा रहा था। 10-15 हजार करते-करते पूरे 75 हजार रुपए खाते से निकल गए। जबकि उससे ना तो किसी ने पासवर्ड पूछा ना ही किसी को उसने अपने एकाउंट की जानकारी दी।
राजेश रजक नाम के इस रेलवे कर्मचारी ने पुलिस से मदद मांगी है। राजेश ने बताया कि बैंक आफ बडौदा की अवंती विहार रायपुर की शाखा में मेरा खाता...
more... है। जब रकम निकाली गई तो बैंक जाकर विड्रॉल स्टेटमेंट की जांच की। वहां पता चला कि लखनऊ में किसी ने इनके खाते से रुपए निकाले हैं। राजेश ने अपने अकाउंट को ब्लॉक करवाया। मगर बैंक से कोई खास मदद न मिलने पर अब पुलिस से शिकायत की है।
ATM क्लोनिंग का शककई बार ATM कार्ड की डिटेल्स हासिल कर ठग दूसरा ATM कार्ड तैयार कर लेते हैं। ये ATM कार्ड मशीन में स्वैप करते ही उसके खाते से रकम निकाली जा सकती है जिसके नाम पर एकाउंट हो। इस मामले में पुलिस को शक है कि किसी ने रेलवे कर्मचारी का बैंक ATM क्लोन किया होगा। इस बारे में बैंक ऑफ बड़ौदा से जानकारी जुटाई जा रही है।