शहर के नेहरू पार्क स्थित रेलवे कॉलोनी में एक रेलवे अधिकारी के क्वार्टर से चोर 6 लाख के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर गए। पड़ोसी की सूचना पर वे अपने क्वार्टर पर पहुंचे तब सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला। अब अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि मूलत: भरतपुर के नंदबई हाल नेहरू पार्क के पास में आई रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रणधीरसिंह पुत्र पूरन सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे रेलवे में अकाउंट शाखा में लगे हुए है।...
more... दो दिन पहले परिवार के सभी लोग गांव चले गए थे। वे अपनी ड्यूटी पर चले गए। ड्यूटी से वे भी बच्चों की पढ़ाई के चलते उन्हें लेने चले गए। इस बीच उनका क्वार्टर सूना पड़ा था। जब वे गांव पहुंचे तो पड़ोसी ने सूचना दी कि क्वार्टर के ताले टूटे पड़े है। इस पर वे वापस जोधपुर आ गए। क्वार्टर के अंदर सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। चोर अलमारी और बक्सों के ताले तोडक़र 91 ग्राम से ज्यादा सोने आइटम के साथ ही आधा किलो वजनी चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर गए। बाद में सरदापुरा पुलिस को सूचना दिए जाने पर मौका मुआयना किया गया। जांच एसआई सलीम मोहम्मद की तरफ से की जा रही है।