आज से लखनऊ-कासगंज ट्रेन 22 तक निरस्त
लखनऊ। आलमनगर से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच दोहरीकरण के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस वजह से कासगंज से लखनऊ जंक्शन 17 से 22 जनवरी तक, लखनऊ जं. से कासगंज 18 से 23 जनवरी ट्रेन निरस्त रहेगी। वहीं गंगासतलुज एक्सप्रेस भी 17 से 22 तक निरस्त रहेगी।