न्यू पेंशन स्कीम वापस कर पुरानी पेंशन बहाल करने समेत 40 सूत्रीय मांग लेकर रविवार को भी रेलकर्मियों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के पदाधिकारियों ने गेट मीटिंग कर आवाज बुलंद की। नुक्कड़ सभाओं के जरिए अपनी मांग दोहराई। एसटी शाखा, गार्ड ड्राइवर लाबी, इंजीनियरिंग शाखा, यार्ड और कैरेज शाखा के कर्मचारियों ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 7, 8, 9, 10 और सिक लाइन में धरना प्रदर्शन कर रेलवे अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन और नुक्कड़ सभाओं में नागेंद्र बहादुर सिंह, विजेन्द्र कुमार, आरआर सिंह, आरके राय, अनिल कुमार, एके सिंह, अर्जुन, आतिफ मोइन आदि ने अपनी बात रखी। कई दिनों से चल रहा रेलकर्मियों का विरोध अब घेराव और हड़ताल की तरफ बढ़ रहा है। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन की बैठक में अब जीएम, डीआरएम के घेराव की रणनीति बनाई जा रही है। प्रदर्शन के दौरान डीजल रनिंग कर्मचारियों का वरीयता क्रम निर्धारित...
more... होने के बाद ही विद्युत ट्रेन का संचालन कराने की मांग की गई। नेताओं का कहना है कि काली पट्टी बांध विरोध के बाद आगे घेराव की तैयारी है। सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मैनुअली पास पीटीओ देने की आवाज भी बुलंद की गई।