निंबोला/बुरहानपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर ग्राम निंबोला के समीप रेलवे ब्रिज पर रविवार को सुबह एक ट्रक नीचे गिर गया। इससे जाम की स्थिति बनी। पुलिस ने देर शाम क्रेन की मदद से ट्रक को निकाला और हाईवे से हटाया। इस दौरान हाईवे पर दोनों ओर करीब पांच किमी लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। निंबोला पुलिस ने वनवे व्यवस्था के तहत यातायात को सुचारु रखा। गौरतलब है कि हाईवे पर रेलवे ब्रिज और निंबोला की संकरी पुलिया पर अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है। पुलिया पर बड़े गड्ढे भी परेशानी का कारण है।