रेलवे सड़क पुल से अनियंत्रित ट्रक टाटा-पटना रेलमार्ग पर गिरते-गिरते बची। यह घटना बुधवार की सुबह की...
गम्हरिया। रेलवे सड़क पुल से अनियंत्रित ट्रक टाटा-पटना रेलमार्ग पर गिरते-गिरते बची। यह घटना बुधवार की सुबह की है। कांड्रा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर सैन इंटरनेशनल स्कूल के समीप रेलवे पुल के डिवाइडर पर एक अनियंत्रित ट्रक चढ़ गयी। जानकारी के अनुसार ट्रक कांड्रा से सरायकेला की ओर जा रही थी। ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे पुल के ऊपर बने डिवाइडर को तोड़ते हुए फंस गई।
घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया।
गनीमत...
more... रही कि ट्रक पुल के ऊपर बने लोहे के गार्डवाल में फंसकर लटक गई। पुल के नीचे टाटा-पटना रेल लाइन गुजरती है। अगर ट्रक रेलवे पुल के नीचे गिरती तो 25 हजार वोल्ट की चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकती थी। अब उक्त स्थल से ट्रक को निकालने के लिए प्रशासन को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन एवं कांड्रा पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंकर स्थिति का अवलोकन किया। आरपीएफ रेलवे प्रभारी एसएन सिंह भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रक को निकालने के लिए रेलवे को कुछ देर के यातायात बंद करना पड़ सकता है। वर्तमान में रेलवे के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर ट्रक हटाने की तरकीब सोच रहे हैं।