गया-रफीगंज रेल सेक्शन पर बुधवार की सुबह किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। रेल ट्रैक पर सो पड़े रहने के कारण करीब 1 घंटे तक अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने के कारण 15021 गोरखपुर एक्सप्रेस व 12321 मुम्बई मेल गुरारू स्टेशन पर रुकी रही। गया-रफीगंज रेल सेक्शन के इस्माइलपुर स्टेशन के पास सुबह करीब 7:10 बजे ट्रेन से कटे शव अप रेल ट्रैक पर पड़े रहने की सूचना इस्माइलपुर स्टेशन के की मैन ने इसकी सूचना रेल कंट्रोल को दिया। सूचना पाने के साथ ही अप लाइन पर ट्रेनो का परिचालन तत्काल रोक दिया गया। इस दौरान करीब एक घण्टे तक ट्रेनो का परिचालन बाधित रहा। रेल ट्रैक से शव हटाने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। ट्रेन से कटे करीब 30 वर्षीय युवक की पहचान नहीं हो पाया है। ट्रेन की...
more... चपेट में आने से शव कई भाग में कट गया था।