अवध एक्सप्रेस एवं बांद्रा-गाजीपुर ट्रेन का स्टापेज बंद करने की तैयारी
शामगढ़(नईदुनिया न्यूाज)। रेलवे द्वारा शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस-बरोनी अवध एक्सप्रेस एवं बांद्रा-गाजीपुर एक्स।प्रेस ट्रेन के स्टापेज को बंद करने की तैयारी की सूचना आ रही हैं। रेलवे की वेबसाइट पर दोनों ही ट्रेनों में जून के बाद शामगढ़ रेलवे स्टेशन से आरक्षण नहीं हो रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार 30 जून से अवध एक्सप्रेस एवं 2 जुलाई से गाजीपुर-बांद्रा साप्ताहिक एक्स प्रेस ट्रेन का आरक्षण बंद कर दिया गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इन तारीखों के बाद दोनों ही ट्रेनों का शामगढ़ में स्टापेज बंद हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बाद से अवध एक्सप्रेस, बांद्रा गाजीपुर सहित अन्य सुपरफास्ट, एक्सप्रेस एवं...
more... यात्री
गाड़ियों के स्टापेज को लेकर नागरिकों ने भारी विरोध किया था। इसके चलते तीन-चार माह पहले ही अवध एक्सप्रेस व बांद्रा गाजीपुर ट्रेन का शामगढ़ में स्टापेज हुआ था। अब रेलवे द्वारा पुन बिना कोई सूचना दिए आरक्षण व टिकट बंद करने से यात्री पशोपेश में हैं। अवध एवं बांद्रा गाजीपुर दोनों ट्रेनें इस रुट की महत्वपूर्ण ट्रेन है। जहां से बड़ी संख्या में यात्री आते-जाते हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र कुमार यादव ने सांसद सुधीर गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है कि शामगढ़ रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस व बांद्रा-गाजीपुर ट्रेन का स्टापेज यथावत रखा जाएं। दोनों ट्रेनों के स्टापेज को लेकर 19 मई को सांसद सुधीर गुप्ता से मिलकर ज्ञापन देंगे। सांसद प्रतिनिधि राजदीप परवाल ने कहा कि दोनों ट्रेनों को बंद नही होने दिया जाएगा। इसके लिए सांसद गुप्ता को अवगत करा दिया है।