रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे स्टेशन के बाहर यातायात व्यवस्था सुधारने व वाहनों को व्यवस्थित कराने के संबंध में रविवार रात रेलवे स्टेशन क्षेत्र में यातायात पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से मैजिक व आटो यूनियनों के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में बताया गया कि रेलवे स्टेशन के बाहर आटो, मैजिक व अन्य वाहन अव्यस्थित रूप से खड़े करने पर मैजिक व आटो चालकों के बीच विवाद होता है। इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ती है और यात्रियों को आवागमन में परेशान होती है।
इस दौरान अधिकारियों ने सडक व पार्किंग स्थलों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बैठक में ट्रैफिक डीएसपी अनिल राय, आरपीएफ के निरीक्षक एमआर अंसारी, जीआरपी थाना प्रभारी जेएल अहिरवाल, आटो-मैजिक यूनियम के राजकुमार जैन लाला,...
more... अकील खान, सुरेश राठौड़, अशोक पंचौली आदि उपस्थित थे। ट्रैफिक डीएसपी राय ने बताया कि प्रतिदिन व्यवस्था की मानीटरिंग की जाएगी।