रतलाम (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे राजकीय पुलिस (जीआरपी) ने ट्रेन में महिला यात्री के करीब साढ़े छह लाख रुपये के सोने के जेवर चुराने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपित इंदौर व दूसरा उज्जैन का रहना वाला है। आरोपितों के कब्जे से चुराए गए जेवर व एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार कपड़ा व्यापारी प्रहलाद जैन निवासी उदयपुर (राजस्थान) हालमुकाम भाइंदर ईस्ट मुंबई (महाराष्ट्र), उनकी पत्नी पत्नी करूणा जैन, पुत्र हिमांशु जैन व पुत्रवधू हेतल जैन 17 व 18 मई 2022 की दरमियानी रात उदयपुर-बांद्रा एक्सप्रेस के एस कोच-9 में उदयपुर से सवार होकर मुंबई जा रहे थे। ट्रेन के रतलाम पहुंचने पर अज्ञात बदमाश कोच में चढ़कर सीट पर रखा करूणा का बडा...
more... पर्स चुराकर ले गए थे। पर्स में 15 तोला वजनी सोने के जेवर (मंगलसूत्र, पांच अंगूठी, तीन जोड़ लटकन, दो कंगन, एक जोड़ हाथ पाए) एक मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि थे)। प्रहलाद जैन ने बोरीवली थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुराने अपराधी सीसीटीवी में दिखे तो खुला मामला
सूचना मिलने पर जीआरपी थाना प्रभारी जेआर अहिरवार ने जांच शुरू की। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोपित 26 वर्षीय अमित खटीक निवासी सोलंकी नगर थाना विजय नगर इंदौर व 21 वर्षीय आनंद राजोरिया निवासी अवंतिका पुरा थाना जीवाजीगंज उज्जैन ट्रेन में चढ़ते, उतरते व आउटर की तरफ आते दिखे। पुराने अपराधी होने से 26 मई को दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना बताया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया था। न्यायालय ने 28 मई तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि आधार कार्ड, पैन कार्ड व पर्स फेंक दिया व जेवरों का बंटवारा कर घरों में छिपाकर रखे है। पुलिस दोनों को उनके घर ले गई और जेवर व मोबाइल फोन जब्त किया। आरोपितों को शनिवार को पुनः न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अनेक प्रकरण दर्ज है
थाना प्रभारी अहिरवार ने बताया कि आरोपित अमित पर अलग-अलग थानों पर लूट, चोरी, जानलेवा हमला आदि के कई प्रकरण दर्ज है। आनंद पर मारपीट के दो, छेडछाड़ का एक प्रकरण दर्ज है। आरोपितों को गिरफ्तार करने व जेवर जब्त करने में एएसआइ पंचमसिंह पटेल, प्रधान आरक्षक राजेंद्र जाट, आरक्षक प्रशांत शर्मा, मनोज चौधरी के साथ सायबर टीम व आरपीएफ के एएसआइ हरिनारायण चौधरी, धर्मेंद्र आदि की सराहनीय भूमिका रही।