Nalanda News (नालंदा न्यूज) बिहारशरीफ | रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Rajgir Danapur Intercity Express) का पावापुरी रोड स्टेशन (Pawapuri Road Station) तथा राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (Budhpurnima Express) का नालंदा स्टेशन (Nalanda Railway Station) पर ठहराव करने का निर्णय लिया है।
कोरोना काल के पूर्व पावापुरी रोड स्टेशन पर Shramjeevi Superfast Express, बुद्धपूर्णिमा तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव हो रहा था।
कोरोना काल के बाद इन ट्रेनों का ठहराव यहाँ बंद कर दिया गया था। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ पावापुरी आने वाले सैलानियों को काफी परेशानी का सामना...
more... करना पड़ रहा था.
पावापुरी रोड स्टेशन (Pawapuri Road Station) पर पूर्व की भांति सभी ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सांसद कौशलेंद्र कुमार (Nalanda MP Kaushlendra Kumar) से लेकर रेल मंत्री (Minister of Railways of India) व प्रधानमंत्री (PM of India) को सैकड़ों लोगों ने पत्र लिखा। पत्र में एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के साथ राजगीर हावड़ा एक्सप्रेस (Rajgir Howrah Express) को पुनः चालू कराने का अनुरोध किया गया।
रेलवे द्वारा जारी पत्र के अनुसार गाड़ी संख्या 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Rajgir Danapur Intercity Express) संध्या 4 बजकर 52 मिनट में पावापुरी रोड स्टेशन (Pawapuri Road Station) पहुंचेगी तथा 4 बजकर 54 मिनट में रवाना होगी। वहीं दानापुर तरफ से आने वाली गाड़ी संख्या 13234 सुबह 9 बजकर 48 मिनट में पावापुरी स्टेशन पहुंचेगी तथा 9 बजकर 50 मिनट में वहां से राजगीर के लिए रवाना होगी।
राजगीर वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (Budhpurnima Express) रात्रि 11 बजकर 45 में नालंदा स्टेशन पहुंचेगी तथा वहां से 11 बज के 47 मिनट में अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी तथा वाराणसी से सुबह 4 बजकर 54 मिनट में नालंदा स्टेशन पहुंचेगी।
हालांकि स्थानीय लोगों ने पावापुरी रोड स्टेशन पर सभी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग जारी रखने की बात कही है।