जमशेदपुर। जुगसलाई स्टेशन रोड में सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वृद्ध ऑटो की चपेट में आकर सोमवार सुबह जख्मी हो...
जमशेदपुर। जुगसलाई स्टेशन रोड में सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वृद्ध ऑटो की चपेट में आकर सोमवार सुबह जख्मी हो गया। जिसे जुगसलाई पुलिस ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था जहां मौत हो गई। दूसरी ओर वृद्ध को धक्का मारकर भागने वाले ऑटो चालक को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इससे थाने में दुर्घटना का केस दर्ज कर पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है। फिलहाल शव को एमजीएम अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए कॉलेज भेज दिया गया।