ग्वालियर (नप्र)। जीआरपी बुधवार को रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह फैलाने वाले आरोपित लक्ष्मण उर्फ लाखन प्रजापति को उसके गांव ग्राम सौरा, थाना सैंया आगरा लेकर पहुंची। उसके घर की तलाशी ली। वह उत्तर प्रदेश पुलिस को भी गलत सूचनाएं देकर परेशान करता था, इसलिए यूपी पुलिस से भी जानकारी जुटाई गई है। दिो दिन पहले लक्ष्मण प्रजापति ने डायल 100 पर फोन करके सूचना दी कि रेलवे स्टेशन पर बम रखा हुआ है। इस पर पुलिस ने स्टेशन को खाली करा दिया। तीन ट्रेनों के प्लेटफार्म बदले गए। बम निरोधक दस्ते ने पूरे स्टेशन की जांच की। दो घंटे तक यात्री दहशत में रहे और परेशान भी हुए। उसे दस घंटे बाद शनिश्चरा से गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को गलत सूचना कई बार दीं, लेकिन पकड़़ा पहली बार गया है।