इंदौर पूरी हमसफर एक्सप्रेस को हफ्ते के तीन दिन चलाया जाए जिसमें हफ्ते के एक दिन वाया भोपाल इटारसी,अमला,पांढुरना, नारखेर,गोधनी (नागपुर ) , गोंदिया,दुर्ग , हफ्ते के एक दिन वाया भोपाल, इटारसी, अमला, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर और हफ्ते के एक दिन वाया भोपाल इटारसी अमला पांढुरना नारखेर गोधनी तुमसर कटंगी बालाघाट दुर्ग रायपुर होकर चलाया जाए।
नागपुर डॉ आंबेडकर नगर ट्रेन को तुमसर कटंगी बालाघाट दुर्ग के रास्ते रायपुर तक विस्तार किया जाए।