रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से संतरागाछी के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को मंगलवार 18 और बुधवार 19 जनवरी 2022 को निरस्त कर दिया गया है।
भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों ( Indian Railway Passengers) के लिए अच्छी खबर है।पश्चिम रेलवे के MP के रतलाम मंडल ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रतलाम मंडल ने विभिन्न स्टेशनों से होकर चलने वाली अप-डाउन ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट (MST) की सुविधा दोबारा शुरू कर दी है। ध्यान रहें गाड़ियों (IRCTC) में MST के लिए अलग से कोच...
more... की व्यवस्था नहीं रहेगी और उन्हें अनारक्षित कोच में ही यात्रा करने की सुविधा मिलेगी, वही आरक्षित कोचों में MST को यात्रा करना प्रतिबंधित रहेगा।
वही बिलासपुर रेल मंडल में काम के चलते भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से संतरागाछी के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को मंगलवार 18 और बुधवार 19 जनवरी 2022 को निरस्त कर दिया गया है। ट्रेन 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 18 जनवरी और ट्रेन 20918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 19 जनवरी, ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 20 जनवरी को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22909 वलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस (वाया भोपाल) को 20 जनवरी, ट्रेन 22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 जनवरी को निरस्त रहेगी।इस सभी ट्रेनों का किराया वापस लौटाया जाएगा, जिनका ऑनलाइन टिकिट बुक है, उनके खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे और जिन्होंने ऑफलाइन टिकिट बुक की है वे रेलवे की विन्डों पर जाकर अपना पैसा वापस ले सकते है।
इन ट्रेनों में अब MST की सुविधा
1. गाड़ी संख्या 19341/19342 नागदा बीना नागदा एक्सप्रेस (नागदा-मक्सी-नागदा के मध्य )2. गाड़ी संख्या 19345/19346 रतलाम भीलवाड़ा रतलाम एक्सप्रेस (रतलाम-चंदेरिया-रतलाम के मध्य)3. गाड़ी संख्या 09553/09554 नागदा उज्जैन नागदा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन4. गाड़ी संख्या 09517/09518 नागदा उज्जैन नागदा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन5. गाड़ी संख्या 09545/09546 रतलाम नागदा रतलाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन6. गाड़ी संख्या 09347/09348 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्बेडकर नगर पैसेंजर स्पेशल डेमू ट्रेन7. गाड़ी संख्या 09535/09536 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्बेडकर नगर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन8. गाड़ी संख्या 09547/09548 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डॉ अम्बेडकर नगर पैसेंजर स्पेशल डेमू ट्रेन9. गाड़ी संख्या 09351/09352 उज्जैन इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन10. गाड़ी संख्या 09353/09354 उज्जैन इंदौर उज्जैन पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन11. गाड़ी संख्या 09173/09174 ओंकारेश्वर रोड डॉ अम्बेडकर नगर ओंकारेश्वर रोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन12. गाड़ी संख्या 05911/05912 रतलाम यमुना ब्रिज रतलाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (रतलाम-चंदेरिया-रतलाम के मध्य)13. गाड़ी संख्या 05835/05836 मंदसौर उदयपुर मंदसौर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (मंदसौर-चित्तौड़गढ़-मंदसौर के मध्य)14. गाड़ी संख्या 05833/05834 मंदसौर कोटा मंदसौर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (मंदसौर-चंदेरिया-मंदसौर के मध्य)15. गाड़ी संख्या 09317 वडोदरा दाहोद पैसेंजर स्पेशल मेमू16. गाड़ी संख्या 05831/05832 वड़ोदरा कोटा वडोदरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (वड़ोदरा-कोटा-वडोदरा के मध्य)