My Local News
अंतरिम बजट पेश होने से पहले शाहनवाज़ ने पीयूष गोयल से मुलाक़ात किया था, और बजट में भागलपुर रेल पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया था, जिसमें सुविधा और सुरक्षा के साथ स्मार्ट सिटी के लोगों के लिए स्मार्ट सर्विसेज़ भी मुहैया कराने को कहा था, जिसका असर अब दिल्ली से ऐलान के रूप में हुआ हैं.
अंतरिम बजट...
more... में पूर्व रेलवे को नई ट्रेन तो नहीं मिली है पर यात्रा, स्टेशनों और ट्रेनों को सुरक्षित करने का रोडमैप जरूर तैयार किया गया है। प्रभारी वित्त मंत्री सह रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेल डेवलपमेंट के लिए बड़ी राशि की घोषणा की है। देश में चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में सुरक्षा और सुविधा पर भी फोकस किया गया है। ऐसे में मालदा में मंडल अंतर्गत भागलपुर जंक्शन से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस, भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस में वाईफाई की सुविधा और सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। हालांकि भागलपुर स्टेशन में वाईफाई की सुविधा है और कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। लेकिन ट्रेनो में मिलने वाली ये सुविधा अब पूरी तरीक़े से यात्रा वृतांत बदल देगा. पूर्व रेलवे के हावड़ा और सियालदह स्टेशन के बाद सबसे ज्यादा राजस्व देने के कारण भागलपुर स्टेशन को पूरी तरह इंटीग्रेटेड सुरक्षा से लैस करने की योजना है।
खाली जमीन को बनाया जाएगा वाणिज्यिक हब
रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया गया है। रेलवे स्टेशन के पास खाली पड़े भूखंड का वाणिज्यिक इस्तेमाल कर सकता है। इसके लिए भागलपुर, जमालपुर और साहिबगंज स्टेशनों के आसपास की जमीन को विकसित किया जाएगा। स्टेशनों के खाली पड़े इन जमीनों पर रेलवे की ओर से दुकान और स्टॉल बनाए जा सकते हैं। वहीं,सुल्तानगंज-देवघर रेल लाइन के निर्माण पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
जर्जर पटरियां होंगी चेंज
रेल संरक्षा पर फंड की घोषणा की गई है। अभी भागलपुर-मंदारहिल सेक्शन पर पुराने जमाने का रेल ट्रैक 45 किलो भार की है। इस खंड पर करीब 23 किलोमीटर नया ट्रैक बिछाया जाना है। बजट के बाद इस खंड पर नई पटरी बिछाए जाने की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं, लैलख से कहलगांव के बीच दोहरीकरण लाइन में काफी तेजी आएगी।
मालदा मंडल की रेल परियोजनाओं को लगेंगे पंख
अंतरिम बजट के साथ पेश किए गए रेल बजट में नई ट्रेन नहीं मिली है। पर, मालदा रेल मंडल में चल रही रेल परियोजनाओं को गति मिलेगी। बजट में नई लाइन, दोहरीकरण, ब्रॉड ग्रेज, संरक्षा सहित अन्य परियोजनाओं पर 1,58658 लाख करोड़ की घोषणा की गई है। अभी किस मंडल या जोन को कितनी राशि जाएगी। यह देश के सभी 16 रेल जोन में चल रही रेल परियोजनाओं पर निर्भर करेगा। मालदा रेल मंडल में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है। इसमें वर्ष 2018-19 में भी राशि स्वीकृति की गई थी। इस बार भी मालदा को बड़ी राशि परियोजनाओं के लिए मिलेगी। इससे मालदा मंडल की रेल परियोजनाओं को गति मिलेगी।
कहलगांव (बटेश्वर स्थान) से कटरिया (नवगछिया) रेल लाइन के लिए सर्वे का काम पूरा हो गया है। पिछले बजट में 40 करोड़ राशि मिली थी। अब इस लाइन के निर्माण में तेजी आएगी। भागलुपर-दुमका के बीच अभी 115 किमी में 92 किमी रेल लाइन नई है। इस खंड पर 23 किमी नई लाइन बिछनी है। बजट में इसके लिए राशि की घोषणा हुई है।
मंडल की परियोजना के राशि की जरूरत
Share this:
Leave a Comment Cancel reply
Comment
Notify me of follow-up comments by email.
Notify me of new posts by email.
Categories