बिलासपुर . एसईसीआर एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को नई सुविधा प्रदान करने जा रहा है। इस पहल से यात्रियों को साफ सुधरा कोच और कम्पाटमेंट मिलेगा। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से संचालित ९ एक्सप्रेस ट्रेनों में चलित हाऊस कीपिंग सुविधा की शुरुआत की गई है। रेलवे ने मानिटरिंग के लिए एक एसएमएस नम्बर भी जारी किया है। इस पर सीधे गंदगी को लेकर शिकायत की जा सकती है। तीनों ही मंडल में इस सुविधा की निगरानी करने की बात रेलवे अधिकारी कह रहे हैं।
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान में सबसे साफ सुथरे रेलवे जोन का दर्जा हासिल करने वाले एसईसीआर ने अब बिलासपुर से चलने वाली ९ एक्सप्रेस ट्रेनों में वर्दीधारी सफाई कर्मचारी की व्यवस्था की है। जो ट्रेन और...
more... कोच को साफ सुथरा रखेंगे। साथ ही यात्रियों को कूडा डस्टबीन में डालने की समझाइश भी देंगे। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, नर्मदा एक्सप्रेस, इंटरसिटी और शिवनाथ एक्सप्रेस, बिलासपुर-चैन्नई एक्सप्रेस, बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस और बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में चलित हाउस कीपिंग सुविधा की व्यवस्था की गई है। यात्रियों को उपलब्ध कराई गई सेवाओं में सुधार करने के लिए और स्वच्छ हालत में कोच परिसर को रखने के लिए प्रत्येक ट्रेनों में सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है, जो यात्रा के दौरान ट्रेन के साथ और ट्रेन मार्ग में सफाई के लिए एक निश्चित यूनीफार्म में सफाई सामग्रियों के साथ उपलब्ध रहेंगे। सुविधा का बेहतर लाभ यात्रियों को मिल सके इसके लिए रेलवे के अधिकारियों द्वारा इसकी मॉनिटरिंग और सभी डिवीजन से भी इसकी काउंसलिंग की जा रही है। शिकायत सुविधा का प्रावधान भी किया गया है। इस सुविधा का लाभ सुबह 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक यात्री ले सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को क्लीन स्पेस 10 डिजिट पीएनआर लिखकर 58888 पर एसएमएस करना होगा।