यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर- वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते गया और कोयंबत्तूर के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 04.01.2025 से अगले आदेश तक किया जा रहा है ।
गया जं. पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के...
more... मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय का विवरण निम्नानुसार है -
अब धनबाद से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) तथा कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा ।
दिनांक 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे खुलकर 16.40 बजे नेसुब गोमो, 17.00 बजे पारसनाथ, 17.23 बजे हजारीबाग रोड, 18.02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19.30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी ।
इसी तरह दिनांक 21.01.2025 से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर गुरूवार को 08.55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.00 बजे खुलकर 10.25 बजे कोडरमा, 11.00 बजे हजारीबाग रोड, 11.18 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
इसके साथ ही इस स्पेशल का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06.48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
please wait...Translate to EnglishFor the convenience of passengers, special train No. 03679/03680 Gaya-Coimbatore-Gaya weekly special is being operated from 04.01.2025 until further orders via Prayagraj Chheoki-Jabalpur-Nagpur-Warangal-Vijayawada-Katpadi-Salem.
Due to redevelopment work at Gaya Jn., the terminal of this special train is being changed to Dhanbad Jn. until further orders. The train's stoppages and timings between Gaya and Coimbatore will remain unchanged. The stoppages and timings between Gaya and Dhanbad are as follows:
Train No. 03679 Dhanbad-Coimbatore weekly special will operate from Dhanbad every Saturday from 18.01.2025 until further orders (except 25.01.2025, 01.02.2025, and 08.02.2025). The Coimbatore-Dhanbad weekly special will operate from 21.01.2025 until further orders every Tuesday (except 28.01.2025, 04.02.2025, and 11.02.2025).
From 18.01.2025, train No. 03679 Dhanbad-Coimbatore weekly special will depart Dhanbad every Saturday at 16:10, reaching Gaya at 19:30 after stopping at Nesubi Gomoh (16:40), Parasnath (17:00), Hazaribagh Road (17:23), and Koderma (18:02). It will depart from Gaya at 19:35 for Coimbatore.
Similarly, from 21.01.2025, train No. 03680 Coimbatore-Dhanbad weekly special will depart Coimbatore every Tuesday at 07:50, reaching Gaya on Thursday at 08:55. It will depart from Gaya at 09:00 and reach Dhanbad at 13:00 after stopping at Koderma (10:25), Hazaribagh Road (11:00), Parasnath (11:18), and Nesubi Gomoh (11:48).
A stop has been added at Dehri-on-Sone station. Train No. 03679 Dhanbad-Coimbatore weekly special will stop at Dehri-on-Sone at 20:40 and depart at 20:42. Similarly, train No. 03680 Coimbatore-Dhanbad weekly special will stop at Dehri-on-Sone at 06:48 and depart at 06:50.
(Saraswati Chandra)
Chief Public Relations Officer