विसापुर स्टेशन पर गोंदिया ट्रेन का स्टाप दें
विसापुर ग्रापं ने सांसद धानोरकर से की मांग
■ बल्लारपुर, (सं.) विसापुर बल्लारपुर तहसील का बड़ा गांव है. विसापुर गोंडवाना रेलवे स्टेशन है. कोरोना के...
more... पूर्व विसापुर स्टेशन पर गोंदिया-बल्लारपुर और बल्लारपुर-गोंदिया के बीच दौड़ने वाली ट्रेन का स्टाप था. कोरोना समाप्ति के बाद अब यह रेल सेवा पूर्व की भांति शुरू की गई है. किंतु विसापुर हाल्ट स्टेशन पर गोंदिया-बल्लारपुर ट्रेन नहीं रुक रही है. इसलिए इस ट्रेन को पूर्ववत स्टाप देने की मांग विसापुर ग्राम पंचायत की ओर से सांसद बालू धानोरकर को ज्ञापन सौंपकर की है. उन्होंने तत्काल रेल प्रशासन को पत्र लिखा.
कोरोना के पहले था स्टापेज
कोरोना के पूर्व विसापुर गोंडवाना रेलवे स्टेशन पर वर्धा - बल्लारपुर, बल्लारपुर- वर्धा, नागपुर काजीपेठ, काजीपेठ नागपुर, गोंदिया-बल्लारपुर और बल्लारपुर-गोंदिया चलने वाली यात्री ट्रेनें नियमित रूप से रुकती थीं. ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन यात्रा सुविधाजनक थी. लेकिन कोरोना संक्रमण काल शुरू हो गया है. उस वक्त रेल प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेन को बंद कर दिया था. रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेन शुरू कर दी है. वर्धा-बल्लारपुर और बल्लारपुर-वर्धा पैसेंजर ट्रेनें हमेशा की तरह विसापुर गोंडवाना रेलवे स्टेशन पर रुक रही हैं. लेकिन गोंदिया-बल्लारपुर और बल्लारपुर-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन हाल में शुरू किए जाने के बाद से विसापुर गोंडवाना रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती है. इस मार्ग से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक है. लेकिन गोंदिया-बल्लारपुर और बल्लारपुर-गोंदिया पैसेंजर ट्रेनें नहीं रुक रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामवासियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए विसापुर ग्रापं सरपंच वर्षा कुडमेथे, उपसरपंच अनेकश्वर मेश्राम, ग्राम पंचायत सदस्य शारदा डाहुले, रिना कांबले, प्रदीप गेडाम, वैशाली पुणेकर, ग्रामपंचायत लिपिक संतोष निपुंगे ने सांसद धानोरकर से मिलकर उनके सामने समस्या रखी.
ग्रामीणों को होगी सुविधा
पूर्व की भांति बल्लारपुर-गोंदिया 78819 और गोंदिया-बल्लारपुर ट्रेन संख्या 78820 को स्टाप देने की मांग की गई. सांसद धानोरकर ने तत्काल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाव्यवस्थाप बिलासपुर को पत्र लिखकर विसापुर गोंडवाना स्टेशन पर ट्रेन को स्टाप देने की बात कही.
जिससे ग्रामीणों को सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि बल्लारपुर तहसील में विसापुर गांव महत्वपूर्ण है.
विसापुर गोंडवाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 78819 बल्लारपुर-गोंदिया और ट्रेन नंबर 78820 गोंदिया-बल्लारपुर को स्टाप देने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, महाप्रबंधक, बिलासपुर और रेलवे बोर्ड प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल, नागपुर से प्रयास किए हैं.
विसापुर वासियों की मांग जायज है. इसलिए ट्रेन को पूर्व की भांति स्टाप मिलना ही चाहिए.