रुद्रपुर सिडकुल हॉल्ट बनने से ज्यादा फायदा काशीपुर से रुद्रपुर और हल्द्वानी आने-जाने वालों को होगा। सड़क मार्ग से काशीपुर से हल्द्वानी का सफर करीब सवा दो घंटे में पूरा होता है। अब काशीपुर से नए हॉल्ट तक का सफर 50 मिनट में पूरा होगा, यहां से 20 मिनट में हल्द्वानी पहुंचा जा सकता है। पहले ट्रेन से काशीपुर से हल्द्वानी आने-जाने में ढाई घंटे लगते थे, अब हल्द्वानी से यहां हाल्ट में उतरकर मात्र 1.10 घंटे में काशीपुर तक पहुंचा जा सकता है। हॉल्ट बनने से पूर्व काशीपुर से रुद्रपुर आने के लिए लालकुआं उतरना पड़ता था। अब लोग यहां उतरकर कम समय में सिडकुल और रुद्रपुर पहुंच पाएंगे। सिडकुल हॉल्ट से रुद्रपुर की दूरी 11 किमी और हल्द्वानी की दूरी मात्र 15 किमी है। वही पासी ने बताया कि उन्होंने काशीपुर और रुद्रपुर के बीच सड़क मार्ग से आवागमन में होने वाली दुर्घटनाओं को भी इस हाल्ट के निर्माण...
more... के लिए आधार बनाया।
’ 55303- मुरादाबाद से काठगोदाम, आगमन- 9.22 पर, प्रस्थान-9.23 पर प्रतिदिन ’55304- काठगोदाम से मुरादाबाद आगमन- 18.05 पर, प्रस्थान-18.06 प्रतिदिन
’ लालकुआं-10 रुपये ’ गूलरभोज- 10 रुपये ’ बेरिया दौलत-10 रुपये ’ बाजपुर-10 रुपये ’ सरकरा- 10 रुपये
हॉल्ट के उद्घाटन के दौरान रुद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने रेलवे अधिकारियों से पंजाब के लिए हर दिन ट्रेन चलाने और क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग की। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता केशव कुमार पासी, मंडल प्रबंधक चन्द्र मोहन जिंदल, पूवरेत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक एसएल वर्मा, यशपाल राजहंस, अनंत जैन, वेद भारती आदि लोग मौजूद रहे।