रतलाम। रेल मंडल के इंदौर से बांद्रा टर्मिनस के मध्य दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन के चार फेरों का संचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इंदौर से बांद्रा टर्मिनस के मध्य दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा।
09191 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 10 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 2ः40 बजे चलकर रतलाम (11ः35/11ः40), नागदा (12ः48/12ः50),
उज्जैन (2ः00/2ः05), देवास (2ः43/2ः45) होते हुए गुरुवार सुबह 4ः40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार 09192 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 11 अगस्त को...
more... इंदौर से रात 9ः40 बजे चलकर देवास (10ः22/10ः24), उज्जैन (11ः15/11ः30), नागदा (12ः15/12ः17) व रतलाम (12ः55/1ः00) होते हुए 12 अगस्त को दोपहर 1ः10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन व देवास स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, बारह स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
09069 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 12 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 2ः50 बजे चलकर रतलाम (1ः10/1ः15), नागदा (1ः58/2ः00), उज्जैन (3ः00/3ः05) व देवास (3ः43/3.45) होते हुए 13 अगस्त को सुबह 4ः40 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में 09070 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस 13 अगस्त को इंदौर से रात 9ः00 बजे चलकर उज्जैन (10ः15/10ः20), नागदा (11ः13/11ः15) व रतलाम (12ः05/12ः15) होते हुए 14 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, नागदा व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 09069 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस का देवास स्टेशन पर ठहराव दिया गया। है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी बारह स्लीपर व चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
0000
स्पेशल किराये के साथ चलेगी एक जोड़ी ट्रेन
रतलाम। रेल मंडल के रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ मुंबई सेंट्रल-जयपुर-बोरीवली के मध्य स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रक्षाबंधन के अवसर पर ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन को संचालित करने का निर्णय पश्चिम रेलवे द्वारा लिया गया है, जो स्पेशल किराया के साथ चलेगी।
09183 मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त को मुंबई सेंट्रल से रात 10ः50 बजे चलकर रतलाम (8ः45/8ः50) होते हुए गुरुवार शाम 6ः30 बजे जयपुर
पहुंचेगी। इसी प्रकार 09184 जयपुर-बोरीवली स्पेशल एक्सप्रेस 11 अगस्त को जयपुर से शाम 7ः35 बजे चलकर रतलाम (3ः05/3ः10) होते हुए 12 अगस्त को ोदोपहर 12ः30 बजे बोरीवली पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन एक फर्स्ट एसी, दो सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी व तीन थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी के कोच के साथ चलेगी।
0000
ब्लाक के कारण छह ट्रेनें रहेंगी निरस्त
रतलाम। रेल मंडल के विभिन्ना स्टेशनों से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के कन्हान स्टेशन के पास यार्ड मोडिफिकेशन के लिए प्रस्तावित ब्लाक के कारण निरस्त होगी। 10 अगस्त को पुरी से चलने वाली 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस, 13 अगस्त को जोधपुर से चलने वाली 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस, 11 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस, 09 व 14 अगस्त को बीकानेर से चलने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 08 व 09 अगस्त को बिलासपुर से चलने वाली 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस, 11 व 13 अगस्त को भगत की कोठी से चलने वाली 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।