अमेठी। लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक के यात्रियों को सूरत, मुंबई के लिए अब लखनऊ या प्रयागराज जंक्शन की परिक्रमा नहीं करनी होगी। विभाग की ओर से संचालित वाराणसी-मुंबई एक्सप्रेस ट्रैक से संचालित हो रही है। विज्ञापन ...
more... प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी से रवाना होने के बाद अमेठी में ठहराव के साथ सूरत व मुंबई के लिए रवाना होगी तो बुधवार को मुंबई से रवाना होकर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचेगी। ट्रेन पर आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। अब तक जिले से गुजरने वाली कोई भी ट्रेन सूरत स्टेशन के लिए नहीं थी। ऐसे में जिलेवासियों को सूरत व मुंबई की यात्रा करने के लिए होनी वाली परेशानी से निजात मिलेगी। सूरत व मुंबई में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करने वालों को यात्रा में असुविधा होती है। मुंबई के लिए तो प्रतापगढ़-लोकमान्य तथा रायबरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस संचालित होती थी। इस ट्रेन से लोग मुंबई की यात्रा तो कर लेते थे लेकिन सूरत के लिए सीधे जिले से गुजरने वाले ट्रैक पर एक भी ट्रेन नहीं थी। ऐसे में सूरत के साथ मुंबई की यात्रा करने वाले यात्रियों को लखनऊ या प्रयागराज जंक्शन से ट्रेन पकड़ने को मजबूर होना पड़ता है। कोविड संक्रमण काल के बाद विभाग ने प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का संचालन बहाल किया लेकिन रायबरेली-लोकमान्य तिलक का संचालन बहाल करना भूल गया। ऐसे में संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद विभाग ने ट्रैक के यात्रियों को सूरत व मुंबई के लिए सीधे एक ट्रेन संचालन को मंजूरी प्रदान की है। ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे चलकर शाम 5:46 बजे अमेठी में ठहराव के साथ रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, आगरा, रतलाम, बड़ोदरा, सूरत होते हुए रविवार सुबह 4:35 बजे मुंबई पहुंचेगी। बुधवार को यह ट्रेन रात 10:50 बजे रवाना होकर बृहस्पतिवार को सुबह 3:28 बजे सूरत में ठहराव के साथ रतलाम, आगरा, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली होते हुए शुक्रवार सुबह 6:50 बजे अमेठी में ठहराव के साथ प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी को रवाना होगी। मुंबई-वाराणसी स्पेशल ट्रेन संचालित होने के बाद ट्रेन के यात्रियों को वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा के साथ सूरत व मुंबई की यात्रा करने में सुविधा होगी तो सूरत व मुंबई जाने के लिए लखनऊ या प्रयागराज स्टेशन की परिक्रमा करने से निजात मिलेगी। ट्रेन संचालित होने से विभाग की आय में इजाफा होगा। ट्रेन में स्लीपर, एसी के साथ जरनल डिब्बे में आरक्षित टिकट पर यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। मिलेगी यात्रियों को सुविधा स्टेशन मास्टर प्रवीण सिंह ने वाराणसी-मुंबई स्पेशल ट्रेन लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक पर संचालित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रेन का ठहराव अमेठी स्टेशन है। ट्रेन संचालित होने से जिले के साथ ट्रैक के यात्रियों को सूरत व मुंबई के लिए सीधे ट्रेन की सुविधा अमेठी स्टेशन से मिलेगी। बताया कि प्रचार-प्रसार कर लोगों को ट्रेन संचालित होने की जानकारी दी जा रही है। ट्रेन में सिर्फ आरक्षित टिकट पर यात्रा की सुविधा यात्रियों को मिल रही है।