जालोर. पिछले साल मार्च माह में कोविड खतरे के बीच जोधपुर-पालनपुर साधारण सवारी गाड़ी समेत लगभग सभी यात्री गाडिय़ों का संचालन बंद करने के बाद आज से फिर इस टे्रन का संचालन किया जा रहा है, जिससे जिलेवासी खुश नजर आ रहे हैं, लेकिन यह खुशी चुभन भरी है। इस साधारण सवारी गाड़ी के संचालन का सबसे दुखद पहलू यह है कि इसे भी स्पेशल रेल सेवा के रूप में ही संचालित किया जा रहा है। समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड में यह पहला मौका है जब किसी साधारण सवारी गाड़ी को स्पेशल रेल सेवा के रूप में संचालित किया जा रहा है। स्पेशल रेल सेवा में संचालित करने का सीधा मतलब यह है कि लगभग प्रत्येक स्टेशन तक सफर करने पर यात्री को कई गुना अधिक किराया चुकता करना होगा। सीधे तौर पर यह गौर करने वाला पक्ष है कि प्रत्येक यात्री को सफर के लिए अधिक राशि चुकानी होगी। (एसं)इस तरह...
more... से समझें, स्पेशल की लूटजालोर होकर वर्तमान में संचालित लगभग सभी टे्रनें स्पेशल नंबर से संचालित हो रही है। जिसमें बीकानेर-दादर, अहमदाबाद के लिए टे्रन और बाड़मेर-यशवंतपुर शामिल है। स्पेशल के नाम पर इन टे्रनों में यात्री से प्रति टिकट 100 से 300 रुपए तक अधिक वसूले जा रहे हैं।अब साधारण सवारी में भी लूटस्पेशल नंबर लगने के साथ ही लूट को इस तरह से समझा जा सकता है। जालोर से मोदरा का सफर पूर्व में मात्र 10 रुपए था, अब इसके लिए यात्री को 30 रुपए चुकता करने होंगे। इसी तरह से जोधपुर के लिए पूर्व में किराया 35 रुपए थे, अब इसके लिए 65 रुपए चुकाने होंगे।जबकि साधारण सवारी गाड़ी को समदड़ी-भीलड़ी रेल खंड की जीवनरेखा माना जाता है, क्योंकि जोधपुर-पालनपुर टे्रन से अधिकतर लोग उपचार के लिए जोधपुर और पालनपुर में सफर करते हैं।यह रहेगा जोधपुर-पालनपुर का टाइमटेबलजोधपुर-पालनपुर (04893) स्पेशल रेल सेवा जोधपुर से प्रतिदिन शाम 7.05 बजे रवाना होगी। उसके बाद जालोर जिले में रात 10.03 बजे बालवाड़ा, रात 10.11 बजे बिशनगढ़, 10.21 बजे जालोर, 10.36 बजे जागनाथ रोड, 10.45 बजे बागरा, 10.55 बजे बाकरारोड, 11.04 बजे मोदरा, 11.18 बजे भीमपुरा, 11.27 बजे लेदरमेर, रात 11.38 बजे भीनमाल, 12.00 बजे कोड़ी, 12.12 बजे मालवाड़ा, 12.20 बजे रानीवाड़ा, 12.36 बजे रतनपुरा होते हुए रात 1.41 बजे धनेरा (गुजरात), रात 3.10 बजे भीलड़ी होते हुए अल सवेरे 4.15 बजे पालनपुर पहुंचेगी।पालनपुर-जोधपुर का यह रहेगा टाइम टेबलपालनपुर से यह टे्रन सवेरे 4.35 बजे रवाना होगी। उसके बाद सवेरे 5.20 बजे यह टे्रन भीलड़ी, सवेरे 6.11 बजे धनेरा, 6.52 बजे रतनपुरा, 7.03 बजे रानीवाड़ा, 7.40 बजे भीनमाल, 8.12 बजे मोदरा, 8.24 बजे बाकरारोड, 8.35 बजे बागरा, 8.56 बजे जालोर, होते हुए सवेरे 10.30 बजे समदड़ी, 11.33 बजे लूनी होते हुए दोपहर 12.35 बजे जोधपुर पहुंचेगी।सवाल यही-टे्रन वही तो स्पेशल क्योंकोविड संकट में आमजन बेहाल है और काम धंधे प्रभावित हो चुके हैं। रेल प्रशासन की ओर से साधारण सवारी गाड़ी का संचालन किया जा रहा है वह स्वागत योग्य जरुर है, लेकिन इसमें किराया एक्सप्रेस टे्रन का वसूला जा रहा है। ऐसा लगभग हर टे्रन में हो रहा है, लेकिन जनप्रतिनिधि भी मामले में मौन धारण किए हुए हैं, दूसरी तरफ जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है।इस तरह समझें किराये के अंतर कोशहर पहले अबजोधपुर 35 65मोदरा 10 30भीनमाल 15 40रानीवाड़ा 25 50भीलड़ी 40 70पालनपुर 45 80(किराया रुपए में)इनका कहना...साधारण सवारी गाड़ी का संचालन हो रहा है, जो राहतभरी बात है, लेकिन किराये की अधिक वसूली से आमजन को परेशानी होगी।- श्रीगोपाल जोशी, सेवानिवृत्त स्टेशन अधीक्षक