पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल क्षेत्र में आने वाले छह लोकसभा क्षेत्रों के सांसदों और उनके प्रतिनिधियों ने मंगलवार दोपहर महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल के साथ बैठक की। सांसदों और उनके प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने, प्रमुख ट्रेनों के ठहराव व अन्य कई प्रस्ताव दिए। महाप्रबंधक ने मंडल में हुए विकास कार्यों की रूपरेखा सांसदों के सामने पेश की।
बेल्थरा रोड व लार रोड में ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव
सलेमपुर के सांसद रवीन्द्र कुशवाहा ने बेल्थरा रोड व लार रोड स्टेशनों पर बापूधाम तथा शालीमार एक्सप्रेस के...
more... ठहराव का प्रस्ताव दिया। बताया कि साढ़े सात लाख की सांसद निधि से बेल्थरा रोड, क्रिहिडापुर, सहतवार और रेवती स्टेशनों पर स्टील बेंच व आरओ वाटर प्लांट लगाया गया है। उस पर सांसद का नाम लिखवाने का प्रस्ताव दिया। बनकटा, भाटपार रानी, लाररोड़ स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने, आदर्श स्टेशन सलेमपुर के पास खाली जमीन पर गेस्ट हॉउस व यात्री विश्राम कक्ष बनाने के भी प्रस्ताव दिए गए। घोसी के सांसद हरिनारायण राजभर ने मऊ में वाशिंग पिट के निर्माण का प्रस्ताव दिया। उन्होंने मऊ-शाहगंज रेल खण्ड पर समपार संख्या 11 सी एवं 12 सी अंडरपास बनाने का सुझाव दिया। मुहम्मदाबाद में शहीद चौराहे पर समपार सं-13 मऊ विधानसभा क्षेत्र के अदरी एवं सेमरी जमालपुर के बीच मझवारा पर स्थित समपार, रसड़ा-बेल्थरा रोड मार्ग पर प्यारेलाल चौराहे से दक्षिणी समपार, रतनपुरा-भीमपुरा मार्ग पर स्थित समपार पर फ्लाई ओवर का प्रस्ताव दिया। इनके अलावा मऊ स्टेशन के पश्चिमी छोर पर बंद पड़े और वर्तमान आरक्षण केंद्र के पांचों आरक्षित काउन्टर दोबारा खोले जाने का भी प्रस्ताव दिया गया है। बलिया के सांसद भरत सिंह के प्रतिनिधि बलजीत सिंह ने मांझी-गौतमस्थान के बीच गंगा पर पुल निर्माण का प्रस्ताव दिया। भदोही के सांसद वीरेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि शैलेन्द्र दूबे ने माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड, अहिमनपुर, कछवां रोड पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए कहा। लालगंज की सांसद नीलम सोनकर के प्रतिनिधि मनोज कुमार चौहान ने लालगंज में रेलवे अंडरपास बनाने, कैफियात एक्सप्रेस के समयपालन में सुधार, शाहगंज से बलिया दोहरीकरण करने, आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन का प्रस्ताव दिया। फूलपुर के सांसद नागेन्द्र प्रताप सिंह पटेल ने कुम्भ मेले के परिप्रेक्ष्य में दारागंज, झूंसी, रामनाथपुर और इलाहाबाद सिटी स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव ने जीरादेई स्टेशन पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा लगवाने के लिए धन्यवाद दिया। मैरवां पर मथुरा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव का प्रस्ताव दिया। इलाहाबाद के सांसद श्याम चरण गुप्ता ने इलाहाबाद सिटी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 से निकास द्वार तक उपरिगामी पुल पर एस्केलेटर और स्वचालित रैंप लगाने का प्रस्ताव दिया। कुशीनगर के सांसद राजेश पाण्डेय के प्रतिनिधि विवेकानंद पाण्डेय, देवरिया के सांसद कलराज मिश्र के प्रतिनिधि शशि प्रताप मिश्रा, छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि कामेश्वर ओझा ने भी अपने क्षेत्रों के स्टेशनों के विकास व यात्री सुविधाओं से जुड़े प्रस्ताव दिए। इसके पहले महराजगंज (बिहार) के सांसद जानर्दन सिंह सिग्रीवाल ने पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया। संचालन उप महाप्रबंधक राजेश तिवारी ने किया। डीआरएम एसके झा ने प्रेजेन्टेशन के माध्यम से कार्यों की जानकारी दी।