जमालपुर। निज प्रतिनिधि
जमालपुर रतनपुर रेलखंड के रेल दोहरीकरण को लेकर आज से चार दिवसीय प्री-नन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य शुरू किया जाएगा, तथा प्री-एनआई के दौरान जमालपुर भागलपुर और किऊल के बीच चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल, डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। पूर्व रेलवे मालदा मंडल के सीनियर डीविजनल ऑपरेशन मैनेजर राजेश कुमार के अनुसार 20 से 23 जनवरी तक जमालपुर रतनपुर रेलखंड की दोहरीकरण को लेकर प्री-एनआई वर्क होगा।
प्रथम दिन (20 जनवरी) को धरहरा बरियारपुर अप लाइन में चार घंटे का...
more... मेगा ब्लॉक लिया जाएगा, वहीं जमालपुर मुंगेर रेलखंड पर भी 10.20 से दोपहर 2.20 तक मेगा ब्लॉक लगाने का आदेश दिया है। वहीं ट्रेन नंबर 03433/34 जमालपुर किऊल पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रहेगी। इसके साथ ट्रैक्शन बदलाव में ट्रेन नंबर 13409 मालदा किऊल इंटरसिटी ट्रेन में लोको इंजन से चलाया जाएगा। जबकि ट्रेन नंबर 13241 बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी को 90 मिनट पहले री-शिड्यूड किया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 03431/32 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को शॉट टर्मिनेटेड कर भागलपुर से साहिबगंज तक के बीच ही चलाया जाएगा।
दूसरे दिन (21 जनवरी) को जमालपुर, रतनपुर, मुंगेर रेलखंड पर चार घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सुबह 10.25 से दोपहर 2.25 बजे तथा दूसरा ब्लॉक दोपहर 2.25 से शाम 5.25 तक लिया जाएगा। रेल प्रशासन ने दूसरे दिन ट्रेन नंबर 03406/05 जमालपुर भागलपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 03433/34 किऊल जमालपुर पैसेंजर और ट्रेन नंबर 03474/73 जमालपुर खगड़िया पैसेंजर ट्रेन को कैंसिल करने की घोषणा की है। ट्रेन नंबर 13409/10 मालदा किऊल इंटरसिटी ट्रेन और ट्रेन नंबर 03431/32 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को भागलपुर स्टेशन तक शॉट टर्मिनेटेड किया गया है। ट्रेन नंबर 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर दो घंटे पहले, ट्रेन नंबर 13235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी को 40 मिनट पहले और ट्रेन नंबर 03454 जमालपुर तिलरथ पैसेंजर ट्रेन को 30 मिनट पहले री-शिड्यूल किया गया है।
तीसरे दिन (22 जनवरी) को धरहरा, जमालपुर, मुंगेर और बरियापुर रेलखंडों पर करीब 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सुबह 10.20 से शाम 4.20 तक होगा। तीसरे दिन ट्रैक्शन बदलाव में ट्रेन नंबर 13409 मालदा किऊल इंटरसिटी ट्रेन को भागलपुर से किऊल के बीच डीजल लोको के साथ परिचालन किया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को भी भागलपुर से किऊल तक डीजल लोके के साथ परिचालन का आदेश दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 13419 भागलपुर मुजफ्फरपुर इंटरसिटी ट्रेन को 1 घंटा पहले री-शिड्यूल किया जाएगा।
चौथे दिन (23 जनवरी को) जमालपुर, रतनपुर, बरियारपुर, मुंगेर रेलखंडों पर कुल 7 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सुबह 10.25 से शाम 6 बजे तक होगा। तथा इस दिन ट्रेन नंबर 03405/06 जमालपुर भागलपुर पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। वहीं ट्रेन नंबर 03433/34 जमालपुर किऊल पैसेंजर और ट्रेन नंबर 03473/74 जमालपुर खगड़िया पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। ट्रेन नंबर 13409/10 मालदा किऊल इंटरसिटी ट्रेन और ट्रेन नंबर 03431/32 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर ट्रेनों को भागलपुर तक ही परिचालन कराने के लिए शॉट टर्मिनेटेड किया जागगा। वहीं ट्रेन नंबर 03454 जमालपुर तिलरथ पैसेंजर ट्रेन को डेढ़ घंटे तक के लिए री-शिड्यूल किया गया है।
Copyright © 2022 HT Digital Streams Limited. All RightsReserved.