मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चकिया-पीपरा स्टेशन के बीच परसौनी खेम स्थित मानवरहित गुमटी पर सोमवार की सुबह पिकअप वैन से ट्रेन टकरा गई। इस घटना में पिकअप पर सवार चालक सहित दो अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। टिकुलिया निवासी पिकअप चालक संतोष पासवान (25) की मौत इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई। अन्य दो को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजा गया, जहां से उनकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। पिकअप पर चालक के अलावा अन्य दो मछली व्यवसायी थे, जो मुजफ्फरपुर से अपने गांव लौट रहे थे।1जानकारी के अनुसार टिकुलिया निवासी पिकअप चालक संतोष पासवान (25) गाड़ी मालिक अरुण सहनी (28) व वृजकिशोर सहनी (30) मुजफ्फरपुर मंडी में सुबह मछली बेचने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। वाहन चालक संतोष बिना देखे परसौनी खेम गुमटी संख्या 141 सी 2ई पार करने लगा। इस...
more... बीच चकिया की ओर से आ रही मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस ने जबर्दस्त टक्कर मारी। टक्कर से बोलेरो पिकअप का पिछला भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप हवा में उड़ती हुई रेलवे लाइन के बगल के गड्ढे में जा गिरी। घटना में चालक सहित तीनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें लोगों ने वाहन से निकाल तत्काल चकिया रेफरल अस्पताल भेजा। वहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच भेज दिया गया। 1 घटना की पुष्टि करते हुए सीनियर सेक्शन इंजीनियर बापूधाम मोतिहारी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है।