बदायूं। बरेली-दिल्ली-बरेली के बीच करीब 11 महीने के बाद पैसेंजर ट्रेन चालू हो गई है। इसका लोगों का फायदा भी होगा। हालांकि, किराया बढ़ने को लेकर लोग खुश नहीं हैं। दरअसल, रेलवे ने अब इस पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट की कीमत कम से कम 30 रुपये तय कर दी है। अब तक दबतोरी-बरेली और दबतोरी चंदौसी के बीच सफर के लिए दस रुपये ही खर्च करने होते थे। हालांकि, पहले दिन ट्रेन को लेकर लोगों में उत्साह रहा। काफी संख्या में लोग ट्रेन को देखने रेलवे स्टेशन पहुंचे। बरेली-दिल्ली-बरेली रूट पर बाया चंदौसी होकर चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 04303/04304 सोमवार रात 11:50 बजे दिल्ली से चली थी। मंगलवार सुबह यह ट्रेन पांच मिनट पहले ही दबतोरी पहुंच गई। ट्रेन का दबतोरी पहुंचने का समय सुबह 7:45 है, लेकिन यह 7:40 बजे ही यहां पहुंच गई।
शाम...
more... को बरेली से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन बरेली से शाम 5-15 बजे चली। इस ट्रेन का दबतोरी पहुंचने का समय शाम 6-45 है, लेकिन यह 36 मिनट की देरी से शाम 7:21 बजे दबतोरी पहुंची। पहले दिन ही अप-डाउन ट्रेन में यात्रियों की अच्छी संख्या रही। दिल्ली-बरेली-दिल्ली पैसेंजर का बिसौली तहसील की दबतोरी, आसफपुर, करेंगी, सिसरका और पुरवा खेडा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव है।
करीब 11 महीने के बाद ट्रेन का संचालन शुरू होने के बाद लोगों में खुशी तो है, लेकिन किराये को लेकर लोग नाखुश भी हैं। दरअसल, अब तक रेलवे स्टेशनों पर दूरी के हिसाब से यात्रा टिकट की बिक्री होती थी। इसकी कीमत दस रुपये निर्धारित थी, लेकिन अब रेलवे ने यह व्यवस्था खत्म कर दी है। पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए अब 30 रुपये से कम का टिकट नहीं मिलेगा। हालांकि, लंबी दूरी का सफर करने पर फायदा होगा।
पहले दिन बिके 3030 रुपये के रेल टिकट- दबतोरी रेलवे स्टेशन पर पहले दिन अप-डाउन 04303/04304 दिल्ली बरेली पैसेंजर में यात्रा करने के लिए लोगों ने 3030 रुपये के टिकट खरीदे। दबतोरी से दिल्ली के लिए 1830 रुपये और दबतोरी से बरेली के लिए 1200 रुपये के रेल टिकटों की बिक्री हुई। हालांकि, करीब 11 महीने पहले जब इस ट्रेन का संचालन होता था उस वक्त प्रति दिन औसतन 80 हजार रुपये के रेल टिकटों की बिक्री होती थी। ट्रेन के किराये में इजाफा किए जाने के पीछे भी रेल टिकटों की कम बिक्री एक कारण माना जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार को पहली बार अप-डाउन में दिल्ली-बरेली पैसेंजर यहां से गुजरी है। आने वाले दिनों में टिकट बिक्री में इजाफा होगा।
अप-डाउन दिल्ली-बरेली पैसेंजर दबतोरी स्टेशन से गुजरी है। दिल्ली से आने वाली ट्रेन समय से करीब पांच मिनट पहले पहुंची, जबकि बरेली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन करीब 31 मिनट की देरी से रही। पहले दिन अप-डाउन में 3030 रुपये के टिकटों की बिक्री हुई है। पैसेंजर ट्रेन शुरू होने का लोगों को काफी लाभ होगा।
- लक्ष्मी नारायण मीणा, स्टेशन मास्टर दबतोरी