दया बस्ती में चलती ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी हुई। रात करीब 11 बजे बीकानेर जाने वाली ट्रेन में पत्थर फेंके गए। पिछले एक माह के दौरान यहां पत्थरबाजी की कुछ घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
कीवर्ड्स:
Explore Navbharat दया बस्ती में चलती ट्रेन पर फिर पत्थरबाजी हुई। रात करीब 11 बजे बीकानेर जाने वाली ट्रेन में पत्थर फेंके गए। पिछले एक माह के दौरान यहां पत्थरबाजी की कुछ घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बीकानेर सुपरफास्ट पर अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में ट्रेन के इंजन और कुछ कोच के शीशे...
more... भी टूट गए। ट्रेन ड्राइवर ने पत्थरबाजी की सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को दी। कुछ देर बाद वहां आरपीएफ पहुंची, लेकिन तब तक पत्थर फेंकने वाले मौके से फरार हो चुके थे।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 10.45 बजे 12455 बीकानेर सुपरफास्ट दया बस्ती से गुजर रही थी। तभी ट्रेन के इंजन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। शीशे बंद थे, इसी वजह से ड्राइवर को पत्थर नहीं लगा। ट्रेन जब अगले स्टेशन रोहतक पहुंची तो जांच में पता चला कि कई एसी कोच के भी शीशे टूटे हुए हैं। हालांकि आरपीएफ का कहना है कि रेलवे लाइन के पास रहने वाले बच्चे पत्थरबाजी कर रहे हैं लेकिन सवाल यह है कि रात 11 बजे के करीब बच्चे पत्थर क्यों मार रहे हैं?
पत्थरबाजी की ज्यादातर घटनाएं दया बस्ती के पास ही क्यों हो रही हैं? आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, दया बस्ती के पास काफी झुग्गियां हैं। इसी वजह से पत्थरबाजों का पता नहीं चल पा रहा है। एक हफ्ते पहले यहां रेलवे की तरफ से काउंसिलिंग भी की गई थी।